पीएम मोदी जी की मन की बात सुनने की ललक, ट्रेन की सफर में सुने दुर्ग भाजपा कार्यकर्ता कांवरियो की टोली ने प्रधानमंत्री जी का संबोधन..
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देश की जनता से किए जाने वाली मन की बात कार्यक्रम के 103वे संस्करण पर आज गांव से लेकर शहर तक प्रत्येक बूथों व मंडलों पर पीएम मोदी जी का संबोधन सुना गया लेकिन विगत पीएम मोदी जी की मन बात कार्यक्रम सुनने कार्यकर्ता कितने लालायित रहते है ये आज ट्रेन में भी देखने को मिला जहां विगत एक सप्ताह से भी अधिक समय से बाबाधाम यात्रा पर गए दुर्ग के भाजपा कार्यकर्ता कांवरियों की टोली ने भी यात्रा से वापसी के दौरान सुबह 11 बजे झारखंड के टाटा नगर राउरकेला के बीच रेल की सफर में भी प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम सुनने से नहीं चूके और बकायदा यात्रा के दौरान अपने मोबाईल के माध्यम से एक साथ बोगी में प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए जा रहे प्रेरक व देश दुनिया की बाते सुनी इस दौरान निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन आर,पार्षदगण शिवेंद्र परिहार मनीष साहू आरएसएस के नगर शहर कार्यवाहक महेश यादव पूर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष लूकेश बघेल,सुरेश दीक्षित रवि शंकर ढीमर प्रकाश ताम्रकार सहित विभिन्न कावरियां सहित अन्य रेल यात्री भी शामिल थे।
प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किए गए मन की बात में आज आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले महान विभूतियों के नाम से शुरू हो रही मेरा माटी मेरा सम्मान अभियान के तहत देशभर से 75 सौ स्थानों से निकली जानी वाली अमृत कलश यात्रा में अपनी भूमि का मिट्टी भेजने तथा देश के नवजवानों को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने और मजबूती से आगे आने आव्हान किया गया साथ ही देश की कला संस्कृति पर भी विशेष उल्लेख किया गया।ट्रेन मन की बात सुनने वाले कांवरियों में प्रमुख रूप सेनरेंद्र सोनी उत्तम साहू मुकेश सोनी हितेश चौहान, रुद्रवीर सोनी विनोद साहू गणेश देशमुख विरेंद्र प्रसाद यादव,रवि यादव,रोशन देशमुख, धनराज सोनी,गुल्लू देवांगन,नीलकमल देवांगन नीलेश पटेल विकास गुप्ता,मुकेश साहू,सूरज यादव,योगेश ठाकुर,मनोज गुप्ता,पोषण यादव,आकाश चंद्राकर,हरीश कसेर,नागेंद्र गुप्ता, शिवा साहू,राजकुमार चेलक, हुमन देवांगन,अजय धृतलहरे, सोमू यादव,सत्यम चेलक,राजेश बघेल दुर्गेश गुप्ता कमल बंजारे करण चेलक खेलू चेलक,मनोज निषाद सहित बड़ी संख्या में कावरिए शामिल है।