आखिर क्यों पंजाब & सिंध बैंक द्वारा ग्राहकों को लोन से वंचित किया जा रहा है.

आखिर क्यों पंजाब & सिंध बैंक द्वारा ग्राहकों को लोन से वंचित किया जा रहा है.

आखिर क्यों पंजाब & सिंध बैंक द्वारा ग्राहकों को लोन से वंचित किया जा रहा है.

आखिर क्यों पंजाब & सिंध बैंक द्वारा ग्राहकों को लोन से वंचित किया जा रहा है.


दल्लीराजहरा- राजहरा के मुख्य मार्ग में स्थित है पंजाब एंड सिंध बैक | बैंक द्वारा अपने ग्राहकों लोन का अस्वासन दे कर पहले अपने ही बैंक के खाते में लेन देन करवाते है फिर परिवार व परिचित में खाता खोलने बोलते है और तो और बीमा पॉलिसी लेने के लिए भी बोलती है ! लेकिन ग्राहक के मजबूरी का पूरा फायदा उठा कर बैंक अपनी नाक ऊची कर रही है! जानकारी अनुसार एक पुराना बाजार निवासी द्वारा सालों से बैक में खाता है लगभग उसे 1 साल से घुमा रही है बैक ! बैंक प्रबंधन द्वारा तो अपना टारगेट पूरा करने के लिए उसके परिवार का खाता तक खोलवा दिया गया है साथ ही इन्सुरेंस का पॉलिसी तक करवा दिया गया है लेकिन ग्राहक लगभग 1 साल से घूम रहा है लिमिट के चक्कर मे लेकिन अस्वासन पे अस्वासन दिया जा रहा है लेकिन ग्राहक का शोषण किया जा रहा है बैंक प्रबंधक द्वारा!! ऐसे बहुत से मामले है जिन ग्राहकों के चप्पल घिस गए है लेकिन शाखा प्रबंधक के कान में जु तक नही रेंग रही है ! कुछ दिनों पहले शाखा प्रबंधक की शिकायत भी हुई थी कि RBI व बैंक के नियम के खिलाफ जा कर अपने मन मर्जी लांच टाइम बोल कर बैंक में ताला लगा कर बैंक को बंद कर दिया जाता था लेकिन ऊपर के अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई !! क्या ऊपर के अधिकारियों द्वारा संरक्षण प्राप्त है शाखा प्रबंधक को!! माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बार बार कहा जाता है कि युवाओं को व्यपार करने में कही भी दिकत नही आयेगी हर बैंक में मुद्रा लोन व सरकार के द्वारा चलाये जा रहे बहुत से स्किम है लेकिन एक मात्र यही बैंक है जो पहले अस्वासन देती है फिर अपने खाते में ज्यादा से ज्यादा लेन देन करने बोलती है और फिर बाद में ग्राहकों घुमा घुमा के चप्पल घिसाव देती है !!

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3