शाला गांधी विद्या मंदिर में किया गया वृक्षारोपण

शाला गांधी विद्या मंदिर में किया गया वृक्षारोपण

शाला गांधी विद्या मंदिर में किया गया वृक्षारोपण

शाला गांधी विद्या मंदिर में किया गया वृक्षारोपण


शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय दल्ली राजहरा में दिनांक 27/07/23 दिन गुरुवार को पर्यावरण शुद्धता में वृद्धि हेतु शाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।
      
बिगड़ते पर्यावरण परिवेश में सुधार लाने के उद्देश्य से शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. मा. वि. परिवार और वार्ड नं. 14 के पार्षद चंद्रप्रकाश सिन्हा और उनके सहयोगियों द्वारा अपने मोहल्ले को स्वच्छ वातावरण और सुंदर पर्यावरण परिवेश में ढालने के लिए पूरे वार्ड में शोभायमान वृक्ष एवं पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिसमे शाला परिवार ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया और शाला परिसर में कुल 8 वृक्षारोपण किया । 

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शाला संचालन समिति के अध्यक्ष युवराज साहू ने शाला के विद्यार्थीगण एवं मोहल्ले वासियों को वृक्षारोपण की महत्ता हमारे जीवन को किस प्रकार प्रभावित करती है और उसका महत्व किस कदर बढ़ गया है उसकी जानकारी दी । इस बहुउद्देश्यीय कार्यक्रम में शाला की प्राचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता  ,शिक्षक साथी  प्रदीप बंसोड़े ,  संपूरण दास, युवराज साहू ,  रूपेश मंडावी, श्रीमती बी. के. सार्वा, श्रीमती एल. मरकाम, श्रीमती पूजा साहू, कु. देवी रंगारी, कु. दिनेश्वरी साहू, कु. मधु मिश्रा, कु. हेमलता, श्रीमती रीना गुप्ता, कु. प्रीति साहू, कु. दिव्या तिवारी, कु. संगीता, कु. हेमलता साहू ने अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3