सरस्वती शिशु मंदिर घीना में मनाई गई हरेली नन्हे बच्चों ने की औजारों की पूजा शिक्षकों ने बताया उन्हें पर्व का महत्व
इस दौरान स्कूल परिसर में ही कृषि और बागवानी संबंधी औजारों की बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर पूजा अर्चना की नन्हे बच्चों ने हरेली पूजन का महत्व समझाया
शिक्षकों ने उन्हें हरेली त्यौहार की विशेषता बताइए साथ ही छत्तीसगढ़ के इस पहले त्यौहार को लेकर महत्ता बताई ताकि आने वाले भविष्य में जब यही बच्चे बड़े हो तो इस पर्व के संस्कृति को बचाए रखें बच्चों को गेड़ी की प्रथा से भी परिचित कराया गया
बच्चों को प्रेरित किया गया कि हरेली के दिन गेड़ी बनाकर आनंद जरूर ले इस दौरान प्रधानाचार्य गोविंदा सिन्हा, खुशबू साहू एवम् मोनेश्वर ठाकुर और घनश्याम ठाकुर साथ ही विद्यालय के भईया बहन उपस्थित रहे।