रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, 14 एक्सप्रेस समेत लोकल ट्रेनें रद्द

रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, 14 एक्सप्रेस समेत लोकल ट्रेनें रद्द

रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, 14 एक्सप्रेस समेत लोकल ट्रेनें रद्द

रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, 14 एक्सप्रेस समेत लोकल ट्रेनें रद्द


भिलाई के बाद अब नागपुर मंडल में तीसरी लाइन का काम शुरू हो गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतगर्त नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को गुदमा रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए नान इंटरलांकिंग का काम गुरुवार से रेलवे प्रशासन ने शुरू कर दिया है। जिसके चलते कई ट्रेनें कुछ दिनों के लिए प्रभावित हो सकती है। 18 जुलाई तक 14 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त कर रवाना किया जाएगा। इससे पहले रेलवे प्रशासन ने आठ ट्रेनों को रद करने की घोषणा की थी, जिसे गुरुवार को बढ़ाकर 14 ट्रेन कर दिया गया।

ये ट्रेनें रहेगी रद्द


-17 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद

-13 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल

-13 से 17 जुलाई तक कोरबा से छूटने वाली ट्रेन नंबर 8239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस

-13 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस

-13 से 18 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली ट्रेन नंबर 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस

-14 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

-13 से 16 जुलाई तक टाटानगर से छूटने वाली ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस

-14 से 17 जुलाई तक को इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस

-16 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

-15 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल

-15 जुलाई को डोंगरगढ़ से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

-13 से 18 जुलाई तक बालाघाट से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08715 बालाघाट-इतवारी पैसेंजर स्पेशल

-13 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08714 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल

-13 से 17 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद रहेगी

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3