हाई स्कूल नवाडीह खुर्द में हुआ निःशुल्क साइकिल वितरण सरपंच अमरिका ध्रुव हुए शामिल
बागबाहरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम नवाडीह खुर्द के हाई स्कूल की 9वीं की छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण के लिए समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम पंचायत जूनवानी खुर्द के सरपंच अमरिका ध्रुव शामिल हुए।
जूनवानीखुर्द के सरपंच श्रीमती अमरिका ध्रुवजी ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना मिलने के बाद न केवल छात्राओ के समय की बचत हुई बल्कि उनमे शिक्षा के प्रति उनके ललक भी बढ़ी हैं एवम शाला प्रबंधन समिति हाई स्कूल के सादर उपस्थिति में सरस्वती निशुल्क साइकल का वितरण किया गया
हेमसागर यादव जी की ख़बर