डेली निड्स दुकान में चोरी करने वाला आरोपी संदीप सोनवानी गिरफ्तार

'

डेली निड्स दुकान में चोरी करने वाला आरोपी संदीप सोनवानी गिरफ्तार

डेली निड्स दुकान में चोरी करने वाला आरोपी संदीप सोनवानी गिरफ्तार

डेली निड्स दुकान में चोरी करने वाला आरोपी संदीप सोनवानी गिरफ्तार 

 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति मंजुलता बाघ द्वारा जिलें के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों पर कार्यवाही करने हेतु निदेर्शित करने पर दिनांक 09/07/2023 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/07/2023 के रात्रि करीब 10:30 बजे अपने डेली निड्स दुकान मे ताला लगा कर अपने घर चला गया था। दिनांक 09.07.2023 के सुबह करीब 07:00 बजे दुकान खोलने के लिए आया तब देखा कि उसके दुकान के एक तरफ के ताला लगाने वाले हुक टुटा हुआ था, तब दरवाजा के दूसरी तरफ लगे ताला को खोल कर दुकान को चेक किया दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। सामान को मिला कर देखा तो 150 पैकेट अलग- अलग कम्पनी के सिगरेट पैकेट कीमती करीब 15000 रूपये, 12 नग छोटा बडा फाग परफ्यूम कीमती करीब 2000 रूपये, लाईटर छोटा बडा 150 नग कीमती करीब 1500 रूपये, 18 नग रेड बुल कीमती करीब 1200 रूपये, जुमला कीमती 19500 रूपये को कोई अज्ञात चोर रात्रि में दुकान के ताला लगाने वाले हुक तोड कर अन्दर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है की प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 105 / 2023 धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी संदीप सोनवानी पिता राजु सोनवानी उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं. 11 डबरापारा थाना बागबारा जिला महासमुंद के कब्जे से 01- गोल्ड फ्लेग मिन्ट सिगरेट 14 पैकेट , 02- प्लेग एकसल सिगरेट 19 पैकेट , 03- गोल्ड फ्लेग बडी सिगरेट 03 पैकेट , 04- टोटल रायल सिगरेट 03 पैकेट , 05- क्लासिक सिगरेट 03 पैकेट ,06- क्लासिक सिगरेट ब्लुलाईट 06 पैकेट कुल 52 पैकेट जुमला कीमती करीबन 8510 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

सम्पूर्ण कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेन्द्र सिंह(IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति मंजुलता बाघ, सायबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन खान थाना प्रभारी बागबाहरा महेश साहू, प्रधान आरक्षक प्रकाश नंद, राजेश मिश्रा ,आरक्षक एकलब्य बैस, मेहत्तर साहू ,पीयूस शर्मा, सायबर सेल आरक्षक दिनेश साहू, कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, विजय जांगडे, सौरभ तोमर का विशेष योगदान रहा।



हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3