शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनी के प्रांगण में प्रयास में चयनित छात्रा कु. मोनिका, कु . तरुणा को किया गया प्रोत्साहित !
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनी के प्रांगण में संयुक्त रूप से शासकीय हाई स्कूल ,माध्यमिक शाला , व प्राथमिक शाला बम्हनी के द्वारा आज दिनांक 26 जून 2023 को कक्षा पहली 1, कक्षा 6 वी, कक्षा,9 वी मैं प्रवेश लिए बच्चों का तिलक गुलदस्ता व मुंह मीठा करते हुए शाला .में प्रवेश दिया गया। शाला प्रवेश उत्सव मनाने के लिए ग्राम बम्हनी व कटरेल से छात्र, छात्रों के पालक ग्रामीण जन हाई स्कूल ,माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला के सभी शिक्षक शाला प्रबंधन समिति के सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य की उपस्थिति रही।
ग्राम पंचायत के सरपंच मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे! उन्होंने शाला के वातावरण व शिक्षा गुणवत्ता पर विकास को देखते हुए हाई स्कूल व पूर्व माध्यमिक शाला , प्रा०शाला को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर हाई स्कूल शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री कृपा राम कुंजाम, पूर्व माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष देव सिंह पोयाम,प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष चिम्मनलाल पद्माकर के करकमलों द्वारा सभी बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक व निःशुल्क गणवेश का वितरण किया गया ।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनी की होनहार छात्रा कु मोनिका व कु तरुणा का चयन प्रयास विद्यालय दुर्ग में हुआ है। संस्था प्रमुख नोहर सिंह मरकाम , हाई स्कूल प्राचार्य जनक लाल कुरपाल संस्था के शिक्षक, शाला प्रबंधन समिति व सरपंच राधे लाल कुमेटी ,संकुल समन्वयक द्वारिका प्रसाद ठाकुर के द्वारा स्कूल बैग एवं ट्रैवलिंग बैग चयनित छात्रों को प्रदान किया गया !व उनके पालकों का भी सम्मान किया गया।साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई!