तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की मासिक बैठक 15 जुलाई 2023 को साहू सदन में तहसील साहू संघ के अध्यक्ष युवराज साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ l

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की मासिक बैठक 15 जुलाई 2023 को साहू सदन में तहसील साहू संघ के अध्यक्ष युवराज साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ l

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की मासिक बैठक 15 जुलाई 2023 को साहू सदन में तहसील साहू संघ के अध्यक्ष युवराज साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ l

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की मासिक बैठक 15 जुलाई 2023 को साहू सदन में तहसील साहू संघ के अध्यक्ष युवराज साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ 
 

बैठक का विषय धर्मांतरण रोकना, समाज में महिलाओं, युवाओं और युवक - युवती की भागीदारी बढ़हाना l सामाजिक कुरितियों को दूर करना, संगठन को सशक्त बनाने के लिए हर परिक्षेत्र में बैठक का आयोजन करना l अन्तरजाति विवाह में रोक लगाना l सामाजिक कार्यशाला का आयोजन l समाज के रीति रिवाज , धर्मांतरण रोकने के लिए निगरानी समिति का गठन l लव जिहाद से समाज को दूर रखना आदि विषय में युवराज साहू ने विस्तार से जानकारी दिया l साहू समाज के कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण न करें, अगर कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण किया है, तो उसकी जानकारी दें, उसकी घर वापसी के लिए समझाइश दिया जायेगा l किशोरी बालिकाओं के लिए कैरियर गाइडेंस का आयोजन किया जाना है l पूर्व अध्यक्ष तोरण ने सामाजिक नियमावली के विषय में जानकारी दिया l संचालन उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा श्री रेखु राम साहू एवं आभार सचिव धनाराम साहू ने किया l बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता साहू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दामिनी साहू दामिनी साहू संतराम साहू गोविंद राम साहू राधेश्याम साहू विमला साहू रेवती साहू कुंती साहू किशन साहू अजीत साहू पीयूष साहू खूब लाल साहू दीपक साहू छन्नू साहू कमल साहू मना राम साहू देवमण साहू हीरेंद्र साव निर्मला साहू कल्याणी साहू जीवन साहू राधा साहू द्रोपति साहू किशोर साहू शीतल साहू सुनील साहू भूखन साहू दिनेश शंकर कुंदन हुमन ऋषभ राजकिशोर कौशल गजाधर ओम हेमलता सहित समाज के लोग उपस्थित थे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3