आज डौंडीलोहारा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में रेस्ट हाऊस डौंडी में युवा कांग्रेस के आवश्यक बैठक रखी गई

आज डौंडीलोहारा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में रेस्ट हाऊस डौंडी में युवा कांग्रेस के आवश्यक बैठक रखी गई

आज डौंडीलोहारा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में रेस्ट हाऊस डौंडी में युवा कांग्रेस के आवश्यक बैठक रखी गई

आज डौंडीलोहारा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में रेस्ट हाऊस डौंडी में युवा कांग्रेस के आवश्यक बैठक रखी गई


आज दिनांक 09-07-2023 को डौंडीलोहारा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में रेस्ट हाऊस डौंडी में युवा कांग्रेस के आवश्यक बैठक रखी गई जिसमे लोकसभा कांकेर के प्रभारी एवं बालोद जिले के प्रभारी शशांक शर्मा  एवं डौंडीलोहारा विधानसभा प्रभारी  सनीर साहू  का आगमन हुआ...जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष  कोमेश कोर्राम , बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष  प्रशांत बोकड़े  एवम युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव खिलेंद्र भुआर्य  उपस्थित रहे।

सबसे पहले सभी अतिथियों का स्वागत एवम सम्मान किया गया. बैठक में यूथ जोड़ो बुथ जोड़ो पर भी विस्तृत चर्चा हुई एवम आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस के अहम भूमिका को लेकर चर्चा हुई

 बैठक में ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री कैलाश राजपूत, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष रविकांत देशमुख नीरज कुमार ,दिनेश यादव,हेमंत पटेल, आयान अहमद ,शोएब रजा, जागेश्वर ठाकुर, संदीप देवांगन, रितिक उके,शुभम् गावड़े, मोनू राजपुत,राहुल कडपती,चंदन ठाकुर,खिलेश पटेल,मुकेश पटेल, आनंद राजपूत ,गणेश पटेल,राज साहु हितेश, कृशान्त कुमार रितिक यूके , लक्की,नंद कुमार,शेख नदिंंम ,पारश कुमार,परितोश हसपाल, कृष्णकांत रावते ,जस्विंदर सिंह,सूरज भारद्वाज, गिल, युवराज, योगेन्द्र साहु ,निहाल उके, अभय, अशोक, अमन जायसवाल, आकाश सिंह, नितिन, चीरजीव , ओम , अशिफ, अर्शद,एवं युवा कांग्रेस के साथीगण बड़ी सख्या मे उपस्थित रहे।



श्री ओम गोलछा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3