डौंडी: सचिव संघ डोंडी ने ग्राम पंचायत खेरवाही पंचायत भवन में पौधारोपण कर मनाया सचिव दिवस।

डौंडी: सचिव संघ डोंडी ने ग्राम पंचायत खेरवाही पंचायत भवन में पौधारोपण कर मनाया सचिव दिवस।

डौंडी: सचिव संघ डोंडी ने ग्राम पंचायत खेरवाही पंचायत भवन में पौधारोपण कर मनाया सचिव दिवस।

डौंडी: सचिव संघ डोंडी ने ग्राम पंचायत खेरवाही पंचायत भवन में पौधारोपण कर मनाया सचिव दिवस।


ब्लाक क्षेत्र के पंचायत सचिव संघ ने 7 जुलाई 2021 को ग्राम पंचायत खेरवाही के पंचायत भवन में केक काटकर पौधे रोपण कर मनाया सचिव दिवस,जिसमें ब्लाक क्षेत्र के समस्त पंचायत के सचिवों की उपस्तिथि रही।सचिव दिवस के अवसर पर डोंडी ब्लाक सचिव संघ के अध्यक्ष सुनीता ताराम ने कहा नियमित शासकीयकरण ना होने पर भी सभी सरकारी योजनाओं को चलाता है। ऐसे शासन के अंतिम व्यक्ति ग्राम पंचायत सचिव कहलाता है।

शासन के हर योजना सफल हो इसलिए ऊपर से दबाव डाला जाता है, और नीचे जनता द्वारा धकेला जाताहै।
इसी चक्कर में सचिव पिसता जाता है। ऐसे शासन के अंतिम व्यक्ति ग्राम पंचायत सचिव कहलाता है। काम निकालने और योजना को सफल बनाने के लिए सचिव को गांव का कलेक्टर गांव का सीईओ कहा जाताहै। और चपरासी जैसा काम लिया जाता है। ऐसे शासन के अंतिम व्यक्ति ग्राम पंचायत सचिव कहलाता है।हर शासकीय अवकाश में सब कर्मचारी छुट्टी मानते हैं, और सचिव के लिए ग्राम सभा या काम होता है। काम करे कोई और किसी और का नाम होता है। फिर भी सचिव को सताया जाता है।

ऐसे शासन के अंतिम व्यक्ति ग्राम पंचायत सचिव कहलाता है। जन्म से लेकर मृत्यु तक और इसके बीच सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाता है। और उसके बाद कम पेमेंट दे कर महीने के बाद भी तरसाया जाता है। ऐसे शासन के अंतिम व्यक्ति ग्राम पंचायत सचिव कहलाता है।

सचिव दिवस के पौधारोपण के दौरान डोंडी ब्लाक के सचिव संघ के अध्यक्ष,सचिव कुशल सिंह बघेल ,उमेंद सिंह गायकवाड ,हीरा राम भूपेंद्र, शोभित राम हिरवानी, लीलादास कुलदीप, राम कुमार सोनवानी, हरी राम ठाकुर, पुरुषोत्तम लाल पावर, सु श्री सुनीता ता राम, अर्चना जाधव, चंद्रिका रावट निर्मला साहू,भारती साहू, इस पंचायत सचिव दिवस कार्यक्रम में सभी सचिव साथी उपस्थित रहे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3