छत्तीसगढ़ समन्वय समिति का बैठक छत्तीसगढ़ भवन टाउनशिप राजहरा में आयोजित किया गया
छत्तीसगढ़ समन्वय समिति का बैठक छत्तीसगढ़ भवन टाउनशिप राजहरा में आयोजित किया गया जिसमें समन्वय समिति के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ शासन के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान राजहरा आगमन के अवसर पर छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के पूर्व अध्यक्ष श्यायमलाल साहू के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों एवम सदस्यों द्वारा भवन निर्माण हेतु 10,00,000 (दस लाख)रुपए का मांग पत्र दिया गया था। जिसे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल स्वीकृति कर दिया गया था।जिसका भूमि पूजन कार्यक्रम विगत 4 जुलाई 2023 को माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा भूमि पूजन किया गया जिसका निर्माण कार्य अति शीघ्र शुरू हो जाएगा ।राशि स्वीकृति करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल जी को समिति के पदाधिकारियों एवम सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किए।समिति द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु विस्तार करने के संबंध में भी पदाधिकारियों द्वारा चर्चा किया गया जिसमें महिला प्रकोष्ठ का गठन एवं युवाओं को भी जोड़कर युवा प्रकोष्ठ का भी गठन किया जाएगा । जिससे कि हमारे आने वाली पीढ़ी अपने छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपरा से जुड़े रहे।
जिसके लिए प्रत्येक समाज से कम से कम पांच महिला एवं युवाओं के नाम समाज प्रमुखों से निवेदन किया जाएगा।प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी समिति के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी पर्व एवम त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने व छत्तीसगढ़ी परंपरा एवं संस्कृति को संजोए रखने हेतु वार्षिक कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया ।जिसमें सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने - अपने विचार रखे व छत्तीसगढ़ के सभी पर्व एवं त्योहारों को भी हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु अपनी सहमति प्रदान किए। छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष सुआ नृत्य राउत नाचा एवं फाग गीत प्रतियोगिता का एक वृहद आयोजन करने के संबंध में भी विचार पदाधिकारियों द्वारा किया गया।समिति द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले व उच्च शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने वाले प्रतिभावान छात्रों का सम्मान करने का भी निर्णय लिया गया। श्री घनश्याम पारकर पूर्व महासचिव एवं मुख्य सलाहकार छत्तीसगढ़ समन्वय समिति को आईओ सी राजहरा में अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी के पद पर पदोन्नति एवं पदभार ग्रहण करने पर समन्वय समिति द्वारा बधाई दिया गया।
बैठक का संचालन एवं आभार तोरण लाल साहू महासचिव छत्तीसगढ़ समन्वय समिति ने किया बैठक में समिति के अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी, संरक्षक श्याम लाल साहू , मुख्य सलाहकार घनश्याम पारकर , उपाध्यक्ष कोमल पटेल, राधेश्याम साहू, दान सिंह चंद्राकर ,आर एस पैकरा, गोरेलाल मिश्रा ,रमेश सिन्हा, महेंद्र भट्ट, भूपेंद्र दिल्लीवार, सोमित साहू, संतोष यादव, चेतन लाल साहू ,संत राम सेन, पूरनलाल भंडारी,गजेंद्र सिंह ठाकुर व समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।