डॉ. प्रतीक उमरे ने स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल की वजह से वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की मांग दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से किया
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की मांग दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं अति आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत हैं और इनमें अवरोध नहीं आना चाहिए। आकस्मिक एवं गंभीर सेवाओं का संचालन सुचारु रूप से हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से दुर्ग जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मरीज इलाज के लिए इधर उधर भटक रहे हैं।पूर्व एल्डरमैन ने कहा कि प्राइवेट नर्सिंग होम व प्राईवेट हॉस्पिटल से भी संवाद बनाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनकी भी सेवाएं ली जा सके,जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं चलें इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाएं।हड़ताल की वजह से इंसान की जिंदगी से खिलवाड़ न हो।स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से संचालित करने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था बनाया जाए।सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में मरीजों को हड़ताल की वजह से कोई तकलीफ या असुविधा ना हो।