तिल्दा नेवरा: अल्ट्राटेक हिरमी सीमेंट संयंत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से ठेका में काम कर रहे तीन मजदूरों के उड़े चिथड़े
आज दोपहर अल्ट्राटेक सीमेंट हिरमि में काम के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है, अल्ट्राटेक सीमेंट के 2 लाइन में काम चल रहा था जहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया और 3 मजदूर के चिथड़े उड़ गए
जिनमें उमेश कुमार वर्मा वल्द रेवाराम वर्मा 25 वर्ष ग्राम सरफोंगा, शत्रुहन वर्मा वल्ड मनोहर वर्मा 27 वर्ष ग्राम मुड़पार एवं लखेश गायकवाड वलद रामकुमार 24 वर्ष ग्राम कुथरौद शामिल है।
घटना के बाद मजदूरों ने घटना के बाद से मजदूरों में काफी अफरातफरी मच गई ,साथ ही मजदूर काफी आक्रोशित हैं वही बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं पुलिस के अधिकारी घटनास्थल रवाना हो गए हैं, घटना सुहेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है,जहां पर बड़ी संख्या में पुलिस संयंत्र पहुंचे हैं।