सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला चौहान (गाड़ा) समाज का जिला बाडी गठन पूर्णत: गलत:- वेद प्रकाश चौहान जिला कोर कमेटी सदस्य

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला चौहान (गाड़ा) समाज का जिला बाडी गठन पूर्णत: गलत:- वेद प्रकाश चौहान जिला कोर कमेटी सदस्य

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला चौहान (गाड़ा) समाज का जिला बाडी गठन पूर्णत: गलत:- वेद प्रकाश चौहान जिला कोर कमेटी सदस्य

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला चौहान (गाड़ा) समाज का जिला बाडी गठन पूर्णत: गलत:- वेद प्रकाश चौहान जिला कोर कमेटी सदस्य


बरमकेला:- सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कोर कमेटी के सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश चौहान ने बताया कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बाडी का गठन सामाजिक नियम के विरुद्ध हुआ है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले तीनों ब्लॉक में अठगवा,ब्लॉक एवं जिला बाडी का चुनाव कराने कोर कमेटी द्वारा नियम बनाया गया था जिसके लिए तीनों ब्लॉक से 15 - 15 लोगों का टीम बनाया गया था। उन्ही टीम के द्वारा सदस्यता अभियान भी चलाया गया था। जिसमें दो प्रकार के सदस्यों का निर्माण किया गया, जो प्राथमिक सदस्य एवं सक्रिय सदस्य जिसमे प्राथमिक सदस्य के लिए ₹10 सदस्यता शुल्क एवं सक्रिय सदस्य के लिए ₹100 सदस्यता शुल्क लिया गया और प्राथमिक सदस्यों द्वारा अठगवा स्तर के पदाधिकारीयो का चयन हेतु निर्णय लिया गया और सक्रिय सदस्यों द्वारा ब्लॉक एवं जिला बाडी के चुनाव में चयन हेतु निर्णय लिया गया था। तब जाकर अठगवा एवं ब्लाक पदाधिकारी का चुनाव कराया गया था। जिसके लिए सामाजिक निर्वाचन अधिकारी भी नियुक्त किया गया और कमेटी के सदस्यों की सक्रियता एवं निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निष्पक्ष रूप से सभी प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यों को आमंत्रित कर चुनाव संपन्न कराया गया । तथा साथ ही साथ उन सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी सामाजिक विधि विधान के तहत संपन्न हुआ। 

बिना सूचना के कुछ स्वयंभू नेता ने किया मनोनीत

चौहान जी ने बताया की जिला बाडी के गठन में बगैर सक्रिय सदस्यों की सहमति से कुछ स्वयंभू नेताओं ने बैठक में बिना सूचना के मनोनित करना सामाजिक हित में घोर आपत्ति है। जबकि इसके लिए तीनों ब्लॉक के कोर कमेटी सदस्यों द्वारा चुनाव कराने की प्रक्रिया को प्रस्तावित किया गया था जिसका पालन ना करने मनमानी तरीके से समाज के जिला बाडी का गठन कर शपथ ग्रहण को हम कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे। 

बरमकेला पदाधिकारियों ने भी किया था विरोध

इस गठन को बरमकेला अठगवा पदाधिकारी एवं ब्लॉक पदाधिकारी द्वारा भी विरोध किया गया था, तत्पश्चात पुनः ब्लॉक पदाधिकारी द्वारा समाज को गुमराह कर उक्त शपथ ग्रहण में सम्मिलित होकर शपथ दिलाना समाज के प्रति विश्वासघात है। सभी सामाजिक बंधुओं से आग्रह है कि समाज के नियम को समाज के द्वारा बनाया जाता है और उसका पालन भी समाज को कराना होता है, किंतु समाज का बागडोर जिसके हाथ में है वह खुद सामाजिक नियम का पालन ना करें उसे क्या कहना कहेंगे...?

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3