शुभांगी रॉय ने कत्थक मे प्रथम स्थान पाया
बिलासपुर: मोहंस रंग महोत्सव द्वारा मड़गांव, गोवा मे आयोजित इंटरनेशनल मल्टी लिंगल डान्स एवम् मयुजिक प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिवस मड़गांव गोवा मे किया गया राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता मे 50से 60 प्रतिभागियो ने भाग लिया
जिसमे की नगर की राष्ट्रीय स्तर की नृत्यांगना शुभांगी रॉय ने कत्थक नृत्य मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, इससे पूर्व मे भी शुभांगी ने राष्ट्रीय स्तर पर कत्थक नृत्य मे अपनी कला का प्रदर्शन किया एवम सभी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, रेलवे इंग्लिश स्कूल की 11वी की छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु स्वपनील बोरकर, अपनी माता अनामिका रॉय पिता शुभांकर् रॉय सहित पूरे परिवार को दिया