दल्लीराजहरा के 140 विद्यार्थियों ने बड़ते कदम द्वारा कराए गए एटीट्यूट चेंजिंग प्रोग्राम का लिया लाभ

दल्लीराजहरा के 140 विद्यार्थियों ने बड़ते कदम द्वारा कराए गए एटीट्यूट चेंजिंग प्रोग्राम का लिया लाभ

दल्लीराजहरा के 140 विद्यार्थियों ने बड़ते कदम द्वारा कराए गए एटीट्यूट चेंजिंग प्रोग्राम का लिया लाभ

दल्लीराजहरा के 140 विद्यार्थियों ने बड़ते कदम द्वारा कराए गए एटीट्यूट चेंजिंग प्रोग्राम का लिया लाभ


बढ़ते कदम के संस्थापक स्व.अनिल गुरुबक्षाणी जी की पुण्यतिथि पर बढ़ते कदम दल्लीराजहरा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाते हुए अंचल के होनहारों के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल स्पीकर एवम ट्रेनर का अद्वितीय कार्यक्रम दल्लीराजहरा में कराया गया। जो की 16 जुलाई को नगर के पूज्य सिंधु भवन में दोपहर 02 से 04 के बीच आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में लगभग 140 विद्यार्थी वी शिक्षको ने लाभ लिया जिसमें भारत के गौरव, विश्व विख्यात सैयद फाजिल सर द्वारा एटीट्यूट चेंजिंग प्रोग्राम विषय पर आए बच्चे व शिक्षकों को ट्रेनिंग व मोरिवेशन दिया 

बढ़ते कदम के दल्ली राजहरा अध्यक्ष रोशन कुकरेजा ने बताया की सैयद फाजिल सर की क्लास केवल एक बार अटेंड कर लेने से ही व्यक्ति के विचारों में गुणात्मक परिवर्तन होते देखा गया है। व हर क्षेत्र में यह अत्यंत आवश्यक है यह कार्यक्रम इस बार केवल स्कूल के ग्यारवी वी बारहवीं के बच्चो के लिए वी शिक्षको के लिए था हम आगे इसे और व्यापक रूप में करने का प्रयास करेंगे

इस अवसर पर बढ़ते कदम रायपुर के पूर्व अध्यक्ष बसंत रोहड़ा, सुनील अमरानी व वर्तमान अध्यक्ष अशोक गुरुबक्षानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश रोचलानी व प्रवक्ता सुंदर बजाज जी आतिथ्य रूप में उपस्थित थे


साथ ही इस कार्यक्रम में बढ़ते कदम के सदस्य गुरमुख साहनी, हरेश शाहनी, देवेंद्र पंजवानी, मनोज दासानी, विनय ओटवानी, आशीष लालवानी,  पंकज लालवानी, देव उदासी, अमित चैनानी, रवि शाहनी, उपस्थित थे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3