छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार वार्ड नंबर 22 के बूथ क्रमांक 182 की बूथ कांग्रेस कमेटी की बैठक सतनाम भवन में रखी गई
दल्लीराजहरा _ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बूथ चलो अभियान कार्यक्रम के तहत उत्तर मंडल कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के सेक्टर पांच के अंतर्गत वार्ड नंबर 22 के बूथ क्रमांक 182 की बूथ कांग्रेस कमेटी की बैठक सतनाम भवन में रखी गई।
इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर, नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर,उत्तर मंडल कांग्रेस अध्यक्ष विवेक मसीह, सेक्टर अध्यक्ष के ईश्वर राव,बूथ अध्यक्ष संतोष कुमार साहू ने अपनी बात वार्ड व बूथवासियों के समक्ष रखा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां को वार्डवासियों को बताई और आने वाले विधान सभा चुनाव में मिलजुल कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने एवम् भूपेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की सराहना करते हुऐ कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने की बात कही। वहीं वार्ड वासियों ने भी अपनी समस्या से अवगत कराया।
इस बैठक में बूथ के पदाधिकारी रविकांत प्रसाद यादव, पी.एम. सोहेल, रमेश भगत, विलियम भंवरा, सुशील , चिरंजीव साहू,देव प्रसाद निषाद परमेश्वरी निषाद सुमन निषाद विमला साहू रचना साहू रेशमी साहू राधिका साहू चांदनी विश्वकर्मा लीला मंडावी लता रत्ना मंडावी मधु, रश्मि निषाद, प्रिया साहू ,रुकमणी,पूजा पिंकी तनिश साहू सोनम सोनकर राज भाई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन व वार्ड वासी उपस्थित रहे।