SC/ST युवाओं को नग्न धरना प्रदर्शन करने वालो को निशर्त छोड़ा जाए - बसंत बाघ जिला अध्यक्ष
भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया- अनुसूचित जाति मौर्चा द्वारा
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रायपुर शहर जिलाकार्यकारणी सदस्य जितेंन्द्र बाघ ने बताया कि बसंत बाघ अनुसूचित जाति मौर्चा के नेतृत्व में द्वारा 23 तारीख को दलित समाज पर अत्याचार भ्रष्टाचार करने पर पूर्व में एससी एसटी के युवाओं को जो कि अपनी मांग मनवाने के लिए इस कांग्रेश सरकार की दोगला नीति जो फर्जी जाति प्रमाण पत्र एवं जो पात्र हैं उनको नहीं लिया गया जो अपात्र उनको लिया गया इसलिए इतिहास में पहली बार नंगन होकर विधानसभा घेराव करने गए युवाओं को बिना धाराओं के गिरफ्तार करने पर हम कांग्रेस सरकार की घोर निंदा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया
बाबा भीमराव अंबेडकर चौक पर जिसमें हमारे भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी मोर्चा के रायपुर शहर के प्रभारी दयालु गाड़ा जिला अध्यक्ष वसंत बाघ के नेतृत्व में महामंत्री पंकज जगत हेमलाल भारती उपाध्यक्ष धनेश जोगी, लता नारंग जीतू सागर, सुमित नायक, मंत्री प्रमोद सेंद्रे, रूपा कुर्रे, दिलीप कुर्रे, प्रचार प्रसार मंत्री प्रशांत जगत, नवदीप सोनी, सोशल मीडिया प्रभारी रचित सेनापति, चंदन जगत, मंडलों के अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य भोले तांडी, जुगराज सोना, नारायण कुर्रे, रूपा चक्रधारी, दिलीप टंडन, प्रताप महानंद, खान्डे बाग, किशोर बाग, हरमेश सोना, सुनील महानंद एवं सैकड़ों की संख्या में मोर्चा के युवा साथी महिला बहने उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया उनको सबको आभार व्यक्त करता है एवं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं एवं कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार जो अनुसूचित जाति जनजाति से अत्याचार कर रही है युवाओं को चल रही है उनसे मांग करते हैं किन युवाओं को निशर्त छोड़ा जाए एवं उनकी रोजगार पर ध्यान दिया जाए
कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद मुर्दाबाद भूपेश बघेल मुर्दाबाद मुर्दाबाद