डोंडी — आदिवासी ब्लॉक मुख्यालय डौंडी में अब हाथियों के बाद जंगली सूअरों का आतंक खेती कार्य में गए किसान को किया जंगली सूअर ने घायल
ग्राम बेलोदा निवासी ठाकुर राम मंडावी को आज 18 जुलाई जब अपने खेत में काम करने गए थे उसी दौरान समीप के जंगल से जंगली सूअर ने आकर आक्रमण कर दिया जिसके कारण ठाकुर राम मंडावी गंभीर रूप से घायल हो गए उनके सिर पैर जबड़े में गंभीर चोट आया है उनको सूचना मिलने पर 108 के माध्यम से शासकीय अस्पताल बालोद में प्राथमिक उपचार कराने के उपरांत बेहतर इलाज के लिए रायपुर रिफर किया जा रहा हैप्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेलोदा निवासी ठाकुर राम मंडावी अपने खेत में रोजाना की तरह काम कर रहा था कि तभी मौका पाकर जंगली सूअर किसान पर पीछे से हमला कर दिया और किसान ठाकुर राम को बुरी तरह झंजोड दिया जिसमें किसान के हाथ कमर एवं पैर में गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद ठाकुर राम ने आवाज लगाई तभी आसपास के खेत में काम कर रहे लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि ठाकुर राम बुरी हालत में वहां पर पड़ा हुआ है। जंगली सुअर ने अब डोंडी तहसील के वनांचल ग्रामों में आतंक मचा रखा है ।रात के समय फसल को पानी देने के लिए खेत में जाने के लिए किसान डर रहे हैं । उक्त घटना की जानकारी जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता होरीलाल रावटे को जैसे ही मिली अस्पताल पहुंचकर घायल ठाकुर राम का कुशलक्षेम पूछा व उचित इलाज हेतु तत्काल सहयोग करने की बात की जंगली सुअर का बंदोबस्त करने की मांग किसानों द्वारा की जा रही है।