धोबी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु 28/07/23 को दिया प्रतिवेदन

धोबी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु 28/07/23 को दिया प्रतिवेदन

धोबी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु 28/07/23 को दिया प्रतिवेदन

धोबी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु 28/07/23 को दिया प्रतिवेदन


धोबी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु 28/07/23 को प्रतिवेदन दिया गया। ज्ञात हो की जिला कलेक्टर कार्यालय खैरागढ़ में पहुंचे अनु.जाति के अध्यक्ष बी .पी .खांडे को बताया कि धोबी जाति को भारत देश के 17 राज्य में अनुसूचित जाति में शामिल है किंतु अन्य 12 राज्य में ओबीसी में सम्मिलित हैं । सभी राज्यों में अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु निवेदन किया गया । केसीजी धोबी समाज के संरक्षक यशवंत रजक  ,जिला उपाध्यक्ष  राकेश रजक  ,जिला युवा प्रवक्ता देवेंद्र रजक ,जिला मीडिया प्रभारी  रवि रजक  सहित अन्य लोगो ने बात रखी । इससे पहले भी पहले संसद में बात पहले उठी थी । वर्तमान मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मान. भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा गया था । पूरे छत्तीसगढ़ में धोबी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग अब तेज हो उठी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3