अंतागढ़ से ताड़ोकी तक 17 किमी रेललाइन बिछाने का काम पूरा
दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर परियोजना के तहत अंतागढ़ से ताड़ोकी तक 17 किमी रेललाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। ताड़ोकी में रेलवे स्टेशन तैयार है। वर्तमान में रंगरोगन, पेंटिंग कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। रेलवे मंडल रायपुर, आरवीएनएल की ओर से कोलकाता के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी टीम को निरीक्षण करने आमंत्रित किया है। अगस्त के पहले सप्ताह तक निरीक्षण करने टीम पहुंच सकती है। रेलवे के अनुसार अभी डेट फाइनल नहीं हुई है।
दरअसल सेफ्टी टीम ट्रेन कितनी स्पीड में चल सकती है, इसका ट्रायल करती है। इस दौरान क्या-क्या खामियां है? इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करती है। सब कुछ सही होने के बाद ट्रेन चलाने अनुमति दी जाती है। रायपुर से चलने वाली ट्रेन का विस्तार दल्लीराजहरा से 59 किमी आगे अंतागढ़ तक हो चुका है। जिसके बाद इस साल ताड़ोकी तक यात्री ट्रेन चलाने की प्लानिंग है। अगले चरण में ताड़ोकी से रावघाट तक 18 किमी के दायरे में रेललाइन बिछेगी।
जगदलपुर-रावघाट रेल परियोजना से बालोद व कांकेर जिला जुड़ चुका है। भविष्य में बस्तर जगदलपुर, कोंडागांव, नारायणपुर जुड़ेंगे। जगदलपुर और रावघाट के बीच पल्ली गांव, कुड़कानार, बस्तर, सोनारपाल, भानपुरी, दहीकोंगा, बनियागांव, कोंडागांव, जुगानी, चांदगांव, नारायणपुर और भारंडा में रेलवे स्टेशन बनाने की प्लानिंग है। रेल मंडल रायपुर के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिवप्रसाद पवार ने बताया कि ताड़ोकी में रेलवे स्टेशन तैयार हो चुका है। अंतागढ़ से ताड़ोकी तक रेल पटरी बिछाने का काम भी हो चुका है। छिटपुट काम जारी है।