सरस्वती शिशु मन्दिर घीना में किया गया नेत्र प्रशिक्षण
सरस्वती शिशु मंदिर घीना में आज दिनांक 28 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार को शासकीय चिकित्सालय घीना नेत्र प्रशिक्षण किया गया जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर घीना के समस्त भइया बहनों का नेत्र प्रशिक्षण किया गया जिसमें कुमारी मीनाक्षी ठाकुर के द्वारा सभी बच्चों के आंखों का प्रशिक्षण किया गया
जिसमें कुछ बच्चों के आंखों में इंफेक्शन पाया गया जिस पर ड्रॉप डालकर यह सुझाव दिया गया कि घर में रहे घर से बाहर ना निकले और एक दूसरे के संपर्क में ना आए यही सुझाव विद्यालय के समस्त भैया बहनों को दिया गया और रात को सोने के समय ड्रॉप इस्तेमाल करने के लिए ड्रॉप वितरण किया गया
जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर घीना के प्रधानाचार्य गोविंदा सिन्हा, खुशबू साहू एवम् मोनेश्वर ठाकुर और डीलेश्वरी यादव , पायल सिन्हा ने भईया बहनों को मार्गदर्शन किया और सभी दीदी आचार्य जी ने खुद अपने आंखों का नेत्र प्रशिक्षण किया जिसमें सभी स्वस्थ पाया गया यह आदेश जारी किया गया कि जब तक या इंफेक्शन फैल रहा है तब तक घर पर रहे एक दूसरे के संपर्क में ना रहे और विद्यालय ना आने का सुझाव दिया गया।