मिडिल स्कूल खुशरूपली में मनाया गया हरेली तिहार

मिडिल स्कूल खुशरूपली में मनाया गया हरेली तिहार

मिडिल स्कूल खुशरूपली में मनाया गया हरेली तिहार

मिडिल स्कूल खुशरूपली में मनाया गया हरेली तिहार


वनांचल में बसे ग्राम खुशरूपली के प्राथमिक और मिडिल स्कूल के सयुक्त तत्वाधान से हरेली त्यौहार मनाया गया। जिसमें मिडिल स्कूल में सभी शिक्षको और बच्चो ने मिलकर कृषि में उपयोग आने वाले औजार हल, जोता, रापा, कुदारी आदि की पानी से साफ किया। फिर सभी के द्वारा उनका पूजा किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम जुनवानी की दो बुजुर्ग श्रीमती फूलबाई ठाकुर और श्रीमती सावित्री साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उनके द्वारा हरेली त्यौहार के महत्व और मनाने के पीछे कारण पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के प्रधानपाठक श्री प्रेमचंद डड़सेना सर ने हरेली पर्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हरेली का पर्व खुशी का पर्व है पुरानी मान्यता के अनुसार आज के दिन खेती कार्य मे खेत तैयार कर फसल की बुआई और रोपण का कार्य पूर्ण हो जाता है। इस खुशी में यह किसान इस दिन कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपने औजार और गाय बैल जानवर की पूजा करते है। और भगवान से फसल अच्छी हो रोग मुक्त रहे उसके लिए कामना करते है। उसी उद्देश्य से घर और खेत मे नीम या भेलवा की डाल लगते है। प्रसाद के रूप में छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला का भोग लगाया गया। 

बच्चो द्वारा गेड़ी का आनंद लिया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षक धीरज तिवारी श्रीमती उषा चंद्राकर, जीनाथ बरिहा , विष्णु बंजारे श्रीमती भामा दीवान और कु. सिद्धेश्वरी यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की रसोइयों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3