दल्लीराजहरा। हरेली महापर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दल्ली राजहरा इकाई के तत्वावधान में नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में वृहद् पौधा रोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार उके,विशेष अतिथि समाज सेवी आशुतोष माथुर व अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र भारद्वाज ने की। मुख्य अतिथि कर्ण कुमार उके ने पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ तथा हरेली पर्व की शुभकामनाये प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन सम्भाग अध्यक्ष छगन साहू व आभार प्रदर्शन आशुतोष माथुर ने किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अजयन पिल्लै,कमल शर्मा, झुनमुन गुप्ता,नरेन्द्र खोब्रागडे,शेखर गुप्ता,राघवेन्द्र शर्मा, रमेश मित्तल,सुमित जैन,नबी खान,इमरान खान, बाबीछतवाल, शब्बीर,हर्ष रामटेके,मोनू चौधरी,प्रदीप सहारे,लवण राजपूत,नमन खोब्रागडे सहित पुलिस जवान अरविन्द यादव,कृष्णा शर्मा व अन्य उपस्थित थे।