निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला संपन्न
दल्ली राजहरा के निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षकों ने शिक्षा नीति में नए बदलाव के बारे में जानकारी प्रदान की एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के सवालों के जवाब दिए। कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में विनीता मेराल प्राचार्या कृष्णा पब्लिक स्कूल नवा रायपुर एवं चित्रा वी.एस वरिष्ठ शिक्षिका कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई उपस्थित थे। कार्यशाला का शुभारंभ उपस्थित प्रशिक्षक एवं स्कूल प्राचार्या सि जोसिया मैरी, प्रबंधक सि सचिता फ्रांसिस, शिक्षक विजय दीक्षित द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात प्रशिक्षिका विनीता मेराल ने बताया कि इस नए शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा संस्थानों में व्यावसायिक शिक्षा के कार्यक्रमों को मुख्यधारा की शिक्षा में शामिल करना है। माध्यमिक विद्यालय, पॉलिटेक्निक कालेजों में स्थानीय उद्योग के साथ स्किल लैब स्थापित किए जाएंगे जो अन्य स्कूलों को सुविधा का उपयोग करने की अनुमति देगा। इसका उद्देश्य स्कूली शिक्षा के सभी स्तरों पर समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करना है। यह पूर्व- प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक माध्यमिक से वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक एक निरंतरता के रूप में ’स्कूल’ की परिकल्पना करता है। प्रशिक्षिका चित्रा वी. एस ने शिक्षकों को बताया कि यह नीति भारत की परंपरा और उसके सांस्कृतिक मूल्यों को बरकरार रखते हुए 21वीं सदी की शिक्षा के लिए आकांक्षात्मक लक्ष्य, जिसके अंतर्गत शिक्षा व्यवस्था उसके नियमों का वर्णन सहित सभी पक्षों के सुधार और पुनर्गठन का प्रस्ताव रखता है | राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रत्येक व्यक्ति में निहित रचनात्मक क्षमता के विकास पर जोर देती है |
यह नीति इस सिद्धांत पर आधारित है कि शिक्षा से ना केवल साक्षरता, उच्च स्तर की तार्किक और समस्या समाधान संबंधित क्षमताओं का विकास होना चाहिए बल्कि नैतिक सामाजिक और भावनात्मक स्तर पर भी व्यक्ति का विकास होना चाहिए | स्कूल की प्राचार्या सि जोसिया मैरी ने कहा नई शिक्षा नीति में वर्तमान में सक्रिय 10+2 के शैक्षिक मॉडल के स्थान पर शैक्षिक पाठ्यक्रम को 5+3+3+4 प्रणाली के आधार पर विभाजित करने की बात कही गई है। तकनीकी शिक्षा, भाषाई बाध्यताओं को दूर करने, दिव्यांग छात्रों के लिये शिक्षा को सुगम बनाने आदि के लिये तकनीकी के प्रयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया गया है। इस शिक्षा नीति में छात्रों में रचनात्मक सोच, तार्किक निर्णय और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने पर भी प्रयास किया जा रहा है।
कार्यशाला में निर्मला स्कूल के शिक्षकों ने प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपने शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, इस कार्यशाला में निर्मला स्कूल दल्ली राजहरा एवं राजनांदगांव के शिक्षकों ने भाग लिया।