राष्ट्रीय राज मार्ग 930 के तहत ग्राम करिया टोला में निर्माणाधीन पूल के समीप गाँव से मुख्य सड़क में आने रोड में बड़ी मालवाहक ट्रक के चार चक्का सड़क के किनारे मिट्टी में दब जाने से फंस गयी
कुसुमकसा -- राष्ट्रीय राज मार्ग 930 के तहत ग्राम करिया टोला में निर्माणाधीन पूल के समीप गाँव से मुख्य सड़क में आने रोड में बड़ी मालवाहक ट्रक के चार चक्का सड़क के किनारे मिट्टी में दब जाने से फंस गयी जिससे ग्राम में चारपहिया वाहनों का आवागमन बन्द हो गया तो वही दोपहिया वाहन भी ट्रक के किनारे से निकल पा रही है ,जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , मिली जानकारी के अनुसार 12 चक्का वाहन कच्चे से आयरन ओर भरकर रायपुर की ओर जाने के लिये निकली थी कि वाहन चालक करिया टोला में अपने रिश्तेदार से मिलने वाहन लेकर ग्राम करिया टोला गया था
शाम को लगभग 5--6 बजे वाहन चालक वाहन लेकर गाँव से मुख्य सड़क की ओर आया तो पूल के समीप वाहन का पिछला चार चक्का खेत के मेड में फंस गया जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया था गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व करिया टोला के ग्रामीणों ने मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के साथ पूल निर्माण होने से ग्राम पहुँच मार्ग बंद हो जाने की शिकायत कलेक्टर से की थी ,कलेक्टर के निर्देश पर राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारी करिया टोला पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए थे व गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिये सर्विस रोड निर्माण कराने हेतु कृषि भूमि की नापजोक की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी तो वही कुसुमकसा के बालोद राजनांदगांव तिराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा डामरीकृत सड़क के किनारे किये गए गड्ढे में आये दिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है तो वही बरसात के दिनों में गड्ढे में पानी भरे होने से गड्ढा की गहराई का पता ना चलने से दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है तो वही बड़ी मालवाहक गाड़ियों के भी दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है , चौक निवासी गौरीशंकर साहू ने बताया कि उक्त गड्ढा को भरने के लिए सड़क निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों को कई मर्तबा कहा गया किन्तु वे हमारी बातो को नजर अंदाज कर दिया व विगत कई महीनों से उक्त गड्ढा बना हुआ है वही सड़क के दूसरी ओर भी गड्ढा कर छोड़ा गया है जिससे लगता है कि सड़क निर्माण एजेंसी कोई बड़ी दुर्घटना का ईतजार कर रहे है जिसके बाद ही गड्ढा को भरेंगे