बदलाव की यात्रा 18 जुलाई को बसना में - खिरोद पटेल - जिला सचिव आप
पिथौरा - आज आम आदमी पार्टी के जिला सचिव खिरोद पटेल के नेतृत्व में बदलाव की यात्रा को लेकर तैयारी की बैठक सम्पन्न हुई , आपको बता दें की विधानसभा बसना के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा 18 जुलाई दिन - मंगलवार को बसना में बदलाव की यात्रा होने जा रही है, जिसमे आम आदमी पार्टी के छतीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी माननीय हरदीप मुंडिया जी पंजाब विधायक, और छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय कोमल हुपेंडी जी, शामिल हो रहे है, और इस बदलाव की यात्रा को लेकर आप के कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर दौड़ रही है, खिरोद पटेल ने बताया की बदलाव के यात्रा को लेकर आप के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों का आप पार्टी का दिल्ली और पंजाब में होने वाला काम को बता कर अवगत करा रहे है, दिल्ली में आम आदमी पार्टी पिछले 9 सालों से बुजुर्गों को 2500 पेंशन देते आ रही है, और अब पंजाब में भी आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 2500 बुजुर्गों को पेंशन दे रही है, और आज आप छत्तीसगढ़ की हालात देख ही रहें है, यहाँ सब भगवान भरोसे चल रहा है, आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता से विनम्र निवेदन करती है कि आगामी चुनाव में जनता को मूर्ख बनाने वाली बीजेपी और कांग्रेस को वोट बिल्कुल भी न करें, बैठक में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के जिला सचिव खिरोद पटेल, बसना ब्लाक अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा, जगदीशपुर ब्लाक अध्यक्ष जय प्रकाश मिरी, पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष मुनुदाऊ सागर, पिरदा ब्लाक अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सांकरा ब्लॉक अध्यक्ष टिकम राणा, सांकरा मिडिया प्रभारी योगेश राणा, पिथौरा मीडिया प्रभारी आंनद भोई, महेश कर्ष, टिकेलाल पटेल, तिलक पटेल, लखेराम पटेल, सुनील बारीक, साहेब लाल डड़सेना, लल्लू पाव, हेमसागर प्रधान, गजेंद्र सिन्हा, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे,
हेमसागर यादव जी की ख़बर