कारगिल विजय दिवस पर महाविद्यालय डौंडीलोहारा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने लगाए पौधे
शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में आज कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध के नायको और शहीदों के शौर्य और अद्भुत पराक्रम को सलाम तथा उन्हें याद करते हुए। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और रेडरिबन क्लब के स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर के बॉटनिकल गार्डन में फलदार तथा छायादार पौधा रोपण किया गया है। संपूर्ण कार्यक्रम पुरुषोत्तम भुआर्य कार्यक्रम अधिकारी रासेयो के मार्ग दर्शन में किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्री भुआर्य ने बताया कि महाविद्यालय परिसर चट्टानी तथा पथरीली जमीन पर बना है इस कारण यहां कोई भी पौधे ज्यादा दिन तक नहीं रह पाते इस कारण इस बार पौधों को ऐसे जगहो पर लगाया गया है जहां पथरीली जमीन नहीं है तथा अलग से काली मिट्टी डालकर पौधे को संरक्षित करने का प्रयास किया गया। पौधा रोपण में वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश्वर साहू देवकुमार हितेश नंदकिशोर हरीश भुमिका अंजलि मनीषा दीपेश छत्रपाल किर्तीप्रकाश का सहयोग प्राप्त हुआ।