इमाम हुसैन की याद में पीलाया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने शरबत
दल्लीराजहरा- मोहर्रम के मुबारक मौके पर इमाम हुसैन की याद में कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन वा बालोद जिला के जिलाध्यक्ष ज़ुबैर अहमद के निर्देशानुसार 10 मोहर्रम के मुबारक मौके पर दल्ली राजहरा फुवारा चौक पर शरबत पिलाकर एकता का प्रतीक दिया है व इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए इस्लाम धर्म एकता और मोहब्बत का एकलामा सिखाते हुए माहे मोहर्रम की बधाइयां भी दी है
माहे मोहर्रम क्यों मनाया जाते हैं
इस्लाम धर्म के नए साल की शुरुआत मोहर्रम महीने से होती है, यानी कि मोहर्रम का महीना इस्लामी साल का पहला महीना होता है, इसे हिजरी भी कहा जाता है। हिजरी सन् की शुरुआत इसी महीने से होती है, यही नहीं मुहर्रम इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक है।
इस मुबारक मौके पर कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के बालोद जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद मस्जिद कमेटी के पूर्व इमाम नसीम रजा साहब मल्लू अंसारी शेख मसूद जाफिर कुरेशी अब्दुल लाइक मोहम्मद मुस्तफा मोहम्मद रजा युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अयान अहमद जीशान अहमद शेख फैजान शेख सोहेब अक्की मेमन अदनान फरहान तालिब रज्जू मुजम्मिल शब्बीर क़ुरैशी आदि कार्यकर्ता शरबत पिलाकर सब आपका कार्य कर रहे थे