कृषि केन्द्रों के संचालन में अनियमितता पर नोटिस जारी

कृषि केन्द्रों के संचालन में अनियमितता पर नोटिस जारी

कृषि केन्द्रों के संचालन में अनियमितता पर नोटिस जारी

कृषि केन्द्रों के संचालन में अनियमितता पर नोटिस जारी


महासमुंद, 30 जुलाई 2023: शासन के निर्देशानुसार एवं उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप के मार्गदर्शन में कृषकों के हित में कृषि विभाग द्वारा नियमित रूप से जिले में संचालित कृषि केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कीटनाशी निरीक्षक महासमुंद श्रीमती सीमा करचाम द्वारा 29 जुलाई को महासमुंद विकासखंड के ग्राम पाली के साहू कृषि केन्द्र एवं पटेवा के सिन्हा कृषि केन्द्र और पांडेय कृषि केन्द्र का निरीक्षण किया गया। उक्त तीनों केन्द्रों में कीटनाशी स्कंध पंजी संधारण, मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं होने, स्त्रोत प्रमाण पत्र नहीं जुड़वाने एवं अवसान तिथि से बाहर की दवा पाये जाने के कारण संबंधित फर्माे को कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं नियम 1971 के तहत कारण बताओं नोटिस जारी करके 03 दिवस में जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषप्रद प्राप्त नही होने की स्थिति में उक्त संबंधित फर्म के लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।



हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3