मंत्री अनिला भेड़िया ने दल्ली राजहरा में किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन

मंत्री अनिला भेड़िया ने दल्ली राजहरा में किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन

मंत्री अनिला भेड़िया ने दल्ली राजहरा में किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन

मंत्री अनिला भेड़िया ने दल्ली राजहरा में किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन


छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ नगर के हर वार्ड तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा को मिली 151.41 लाख के निर्माणकार्यों/विकास कार्यों की सौगात , जिनका भूमिपूजन डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक व छत्तीसगढ़ शासन की महिला बाल विकास एवम श्रम कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ ।

नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर की अध्यक्षता में आयोजित इस भव्य भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन नगर के हृदय स्थल जैन भवन चौक में सम्पन्न हुआ , और भूमिपूजन के पश्चात विभिन्न वार्डों के हितग्राहियों को माननीय मंत्री महोदया द्वारा 37 बी.पी.एल कार्ड एवम 13 ए.पी.एल कार्ड वितरण किया गया

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी  शीतल चंद्रवंशी , मुख्य अभियंता बी.आर साहू , उप अभियंता भानु प्रकाश , समस्त अधिकारी कर्मचारी , मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संगीता नायर , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर एवम समस्त पदाधिकारीगण , सेवादल प्रदेश अतिरिक्त संगठक संतोष पांडेय , मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह , कांग्रेस जिला महासचिव रत्ती राम कोसमा , युकां जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे , समस्त पार्षद रोशन पटेल , रुखसाना बेगम , सूरज विभार , चंद्रप्रकाश चंदू , श्रुति यादव ,स्वप्नील तिवारी ,चंद्रप्रकाश बोरकर , जनक निषाद , बृजमोहन नेताम , टी. ज्योति , ममता नेताम , प्रमिला पारकर एवम एल्डरमैन ममता पांडेय , प्रमोद तिवारी , महेन्द्रन अप्पू , जी ईश्वर राव , जगदीश श्रीवास , पूर्व नपा उपाध्यक्ष रवि जैसवाल , इंटक संभाग प्रभारी अभय सिंह , प्रवीण शर्मा , ब्लॉक कोशाध्यक्ष नवीन कथूरिया , विलियम भावरा , प्रदीप बबलू , रामु शर्मा , व्ही.डी सिंह , अजय छाजेड़ जी , सुरेंद्र भेड़िया जी , नितेश बाम्बेश्वर , जसविंदर गिल , मनीष सेन , विल्सन मैथ्यू , रमेश भगत , निहाल , आकाश , परितोष हंसपाल , विभिन्न समाज एवम ट्रेड यूनियन के पदाधिकारीगण , सम्मानित पत्रकारगण व बड़ी संख्या में नगरवासियों ने इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवा कर सफल बनाया , साथ ही इन विकास कार्यों बाबत माननीय मंत्री महोदया एवम नपा अध्यक्ष महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3