सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ जिला इकाई महासमुंद का बैठक पिथौरा में संपन्न हुआ

सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ जिला इकाई महासमुंद का बैठक पिथौरा में संपन्न हुआ

सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ जिला इकाई महासमुंद का बैठक पिथौरा में संपन्न हुआ

सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ जिला इकाई महासमुंद का बैठक पिथौरा में संपन्न हुआ


पिथौरा के पावन भूमि में कुम्हार समाज के समाजिक भवन में सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ संस्था व प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में समाज एकीकरण के संबंध में बैठक रखी गई। जिसके मुख्य अतिथि आदरणीय सोमनाथ पांडे  जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, विशेष अतिथि  कुमार चक्रधारी  (प्रदेश अध्यक्ष) सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़, कार्यक्रम के अध्यक्षता  भूषण चक्रधारी  (जिला अध्यक्ष) सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़, विशेष अतिथि  राजेन्द्र पांडे  समाजसेवी व कुम्हार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वहीं संचालन अनिल चक्रधारी  (जिला मार्गदर्शक) ने संचालन की । वहीं सभी ने एक स्वर में कहा कि समाज में एकता व समाज एकीकरण के लिए सब आगे आकर समाज को एक सशक्त समाज, आर्थिक व सामाजिक रूप से जिसमें महासमुंद जिले के कुम्हार समाज के सभी क्षेत्र से लगभग सैकड़ों की संख्या में कुम्हार भाई शामिल हुए l 

इस बैठक में सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ संगठन के सर्व कुम्हार समाज के लेखराम चक्रधारी (जिला सचिव)
जिला कोषाध्यक्ष राजेश चक्रधारी , पिथौरा क्षेत्र के सर्कल अध्यक्ष दाऊ राम राणा, कौसलर ब्यासनारायण चक्रधारी, मोहेंदर पांडे, सर्व कुम्हार समाज जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती खेमिन पांडे, महिला प्रकोष्ठ जिला सचिव, श्रीमती दीपिका चक्रधारी, कालिका प्रसाद प्रजापति, बिरेंद प्रजापति, रामनाथ चक्रधारी, सुखराम चक्रधारीb, जगन पाण्डे , पदुम राणा त्रिलोचन चक्रधारी, सुखराम चक्रधारी, थान सिंह चक्रधारी, ईश्वर चक्रधारी, देव सिंह प्रजापति, उत्तम चक्रधारी ,रवि राणा, डमरु लाल ,सोनसाय, रामनाथ , जगन पांडे, लक्ष्मण, सोमनाथ, रामनारायण, हेमलाल ,आईत राम दामोदर, गणेश, राजू, देवनारायण, श्रीमती केसरी चक्रधारी, श्रीमती रूपोतीन चक्रधारी, श्रीमती नीलू चक्रधारी, श्रीमती कौशल्या चक्रधारी, सुखराम चक्रधारी, रोहित प्रजापति जी लोग शामिल हुए जहां पर समाजिक एवं राजनैतिक चर्चा किया गया l


हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3