एसडीएम कार्यालय को नगर से हस्तांतरित करने से आम जनता आक्रोशित।
नगरपालिका के सामने प्रदर्शन।
अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से लगभग 40 वर्षो से नगर में संचालित था कार्यालय।
नगर के विकास के लिए शासकीय कार्यालय देने की मांग कर रहे है और जो कार्यालय संचालित है उसे भी हटा रहा है शासन प्रशासन -गोविंद वाधवानी
नगर के साथ हमेशा ही छल हुआ आमजनता को साथ जोड़ उग्र आंदोलन करेगा व्यापारी संघ।
दल्लीराजहरा - नगर के विकास की मांग,नगर से शिक्षा संस्थान,सरकारी कार्यालय खोलने के बजाए जो संस्थान है उसे भी बंद करने से आमजनता एव व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। लगभग 40 वर्ष पूर्व से अविभाजित मध्यप्रदेश के समय दुर्ग जिले के दल्लीराजहरा नगर से संचालित एसडीएम कार्यालय को नगर से हटाने से आक्रोशित राजहरा व्यापारी संघ के सदस्य बुधवार को दोपहर 2 बजे बाइक रैली निकाल गुप्ता चौक,सुभाष चौक,वीरनारायण चौक,पुराना बाजार,जैन भवन चौक,श्रमवीर चौक,शहीद शंकरगुहा नियोगी चौक सहित नगर में घूम आमजनता से मिल शासन, प्रशासन द्वारा नगर से हटाई जा रही सुविधा से लोगो को अवगत कराया।इस दौरान नगर पालिका परिषद के मुख्य गेट के सामने पहुँच व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया व कहा की दल्लीराजहरा नगर से अविभाजित मध्यप्रदेश के जमाने से जो सुविधाएं राजहरा में थी जिसका नगर सहित आसपास के ग्रामीण भाइयों को इसका लाभ मिलता था उन सब सुविधाओं को नगर से धीरे धीरे डोंडी ले जाया जा रहा है डोंडी में भी यह सुविधा मिले लेकिन दल्लीराजहरा में पूर्व से संचालित सुविधाओं को बिना छेड़छाड़ के डोंडी के लिए नया सेटअप लाना चाहिए था लेकिन ऐसा शासन के द्वारा नही किया जा रहा है पूर्व में स्थापित तहसील कार्यालय अब एसडीएम कार्यालय को यहाँ से ले जाया जा रहा है जिससे राजहरा ओर उजड़ जाएगा इन्हीं कारणों से राजहरा व्यापारी संघ के द्वारा सम्पूर्ण नगर में बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को चेतावनी दी गई पूर्व में 15 मार्च से 19 मार्च तक विशाल आंदोलन कर साथ ही 2 दिनों तक नगर बंद कर आंदोलन किया गया था जिसमें विधायक व महिला बाल विकास मंत्री ने सभी मांगों को पूर्ण करने के लिए दो माह तक का समय लिया गया था ओर आश्वासन दिया गया था कि आपकी मांगे धरातल पर दिखाई देंगी राजहरा व्यापारी संघ की प्रमुख मांगो में केंद्रीय विद्यालय,100 बिस्तर अस्पताल, बाईपास सड़क एवं यात्री ट्रेन सुविधा बढ़ाने जिसमें कोई भी मांगो पर कोई रिजल्ट दिखाई नही दे रहा है एक दिन पहले ही बीएसपी शाला क्रमांक 2 बंद कर दिया उसके बाद एसडीएम कार्यालय जाने से लोगों में बहुत ही आक्रोश व्याप्त है राजहरा व्यापारी संघ ने आने वाले विधानसभा, लोकसभा, नगरपालिका चुनाव का बहिष्कार करने के लिए आज बाइक रैली निकाली ओर लोगों को जागरूक किया।आज की रैली में गोविंद वाधवानी, अशोक लोहिया, रमेश मित्तल,पंकज छाजेड़,अमित जायसवाल, प्रेम जायसवाल, महावीर चोपड़ा, स्वाधीन जैन, किशोर कराडे, नेमि जैन, प्रवीण जैन सहित लगभग 100 व्यापारी उपस्थित थे।
मांग जो आज तक धरातल में नहीं दिखा काम- नगर विकास से जुड़ी हुई मांगे - राजहरा व्यापारी संघ द्वारा रेलवे विभाग,राज्य सरकार, शासन प्रशासन व बीएसपी से विभिन्न मांग किया है।
बालोद दल्लीराजहरा सँयुक्त जिला की मांग - जिला का नाम , दल्ली राजहरा बालोद जिला करके इसके कुछ विभागों को राजहरा में लाया जाये
औद्योगिक नगर - राजहरा में औद्योगिक नगर के लिए कई बार सर्वे हो चुका है , उसे आरम्भ किया जाये
भूमि रजिस्ट्री का सरलीकरण - दल्ली राजहरा नगर एवं चिखलाकसा की भूमि रजिस्ट्री का सरलीकरण किया जाये
केन्द्रीय विद्यालय -केन्द्रीय विद्यालय अतिशीघ्र आरम्भ किया जाये
बायपास निर्माण- राजहरा नगर से बायपास सड़क का निर्माण शीघ्र किया जाये
जल आवर्धन योजना- जल आवर्धन योजना को शीघ्र पूर्ण कराते हुए लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाये
स्वास्थ्य सुविधा- 100 बिस्तरा अस्पताल का निर्माण शीघ्र किया जाये
निःशुल्क पट्टा प्रदान - सम्पूर्ण दल्ली राजहरा नगर के 270 + 130 एकड़ भूमि पर बसे लोगों को निःशुल्क रजिस्ट्री कराकर स्थायी पट्टा प्रदान किया जाये
पूर्ण तहसील का दर्जा- दल्ली राजहरा को पूर्ण तहसील की स्थापना की जाये ।
रेलवे भूमि में बसे लोगो को पट्टा- रेल्वे भूमि पर विगत 70 साल से बसे हुए सभी निवासरत लोगों को पट्टा प्रदान किया जाये
वाशिंग यार्ड का निर्माण- दल्ली राजहरा में वाशिंग यार्ड का निर्माण कराया जाये
डेमू पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन संचालन- दल्ली राजहरा से 3 दिन चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन को प्रतिदिन न्यायधानी बिलासपुर तक चलाया जा
ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ायी - अंतागढ़ से रायपुर तक प्रतिदिन चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ायी जाये
रेल लाइन निर्माण- जगदलपुर से रावघाट रेल लाइन निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाये
रेल लाइन का विस्तार - दल्लीराजहरा से चंद्रपुर ( महाराष्ट्र ) तक रेल लाईन निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाये
ट्रेन को दल्लीराजहरा प्रारंभ -दुर्ग से चलने वाली ट्रेनों को दल्ली राजहरा से चलाया जाये
आरक्षण काऊंटर का समय बड़ाने -रिजर्वेश काऊंटर को बढ़ाते हुए आरक्षण काऊंटर का समय बढ़ाया जाये
पर्यटक स्थल - डेम साइड व बॉडी डैम को पर्यटक स्थल विकसित किया जाए
थोक बाजार का निर्माण- थोक बाजार के लिए जमीन व भवन उपलब्ध कराया जाए