तिल्दा नेवरा: आगामी 1 अगस्त से 7 अगस्त तक नेवरा में होने वाले शिव महापुराण कथा की तैयारी जोर-शोर से जारी, अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा होंगे उपस्थित।
मुख्य आयोजन कर्ता घनश्याम अग्रवाल सहित आयोजन समिति के लोगों ने आज जानकारी देते हुए बताया की व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है , साथ ही महिलाओ और पुरुषों के लिए अलग-अलग भंडारे का व्यवस्था किया गया है, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष तैयारी की गई है , पार्किंग की व्यवस्था की गई है , 2 स्थानों पर पार्किंग की जाएगी ।
साथ ही पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर बैठने की व्यवस्था की गई है , वही आयोजन समिति ने समस्त महिलाओं से अपील की है कि किसी भी तरह के गहने आदि पहन कर ना आवे, कथा स्थल पर सीसी टीवी कैमरा लगाया जाएगा, कई एलईडी टीवी लगाया जाएगा,
साथ ही वाटरप्रूफ पंडाल लगाकर व्यापक तैयारी शिव महापुराण कथा के की जा रही है ।
कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा, साथ ही विशाल पंडाल लगाया जा रहा है। कथा की व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। ज्ञात रहे उक्त शिव महापुराण कथा के कथाकार अंतरराष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले हैं ।भीड़ को देखते हुए काफी तगड़ा व्यवस्था की जा रही है।