छत्तीसगढ़ समन्वय समिति ने मनाया छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार हरेली महोत्सव

छत्तीसगढ़ समन्वय समिति ने मनाया छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार हरेली महोत्सव

छत्तीसगढ़ समन्वय समिति ने मनाया छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार हरेली महोत्सव

छत्तीसगढ़ समन्वय समिति ने मनाया छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार हरेली महोत्सव 


छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा के 24 छत्तीसगढ़िया समाज के द्वारा छत्तीसगढ़ भवन में सोमवार हरेली अमावस्या को बड़े ही धूमधाम से छत्तीसगढ़ के किसानों का सबसे पहला त्यौहार हरेली मनाया गया l समिति के द्वारा सबसे पहले छत्तीसगढ़ के किसानों की कृषि कार्य के औजारों की पूजा की गई l समिति द्वारा खेती किसानी की औजार जैसे नागर रापा गैती कुदाली टांगिया की विधि पूर्वक पूजा की गई और इस अवसर पर पारंपरिक चीला का भोग लगाया गया l ओजार में गुलाल चंदन लगाकर फूल माला डाला गया l छत्तीसगढ़ के राज गीत अरपा पैरी के धार के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया l पूजा अर्चना संपन्न होने के बाद छत्तीसगढ़ खेलकूद का आयोजन किया गया खेलकूद में सर्वप्रथम घड़ी गेड़ी दौड़ नारियल फेंक सेक्टर दौड़ रस्सी खींच थी जैसे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल महिलाओं एवं पुरुषों के लिए आयोजित की गई l गेड़ी दौड़ महिला वर्ग में पूर्णिमा राठौर प्रथम सोनम भूआर्य तृतीय ललिता गधेल पुरुष वर्ग में राकेश सोनबोईर प्रथम श्याम लाल साहू द्वितीय हेम शंकर साहू तृतीय नारियल फेक में महिला वर्ग में ललिता कंवर प्रथम नीलम साहू द्वितीय ममता घराना तृतीय पुरुष वर्ग में प्रथम राम दास मानिकपुरी प्रथम राहुल दास मानिकपुरी द्वितीय आर एस पैकरा तृतीय. सेक्टर दौड़ में श्रीमती मीना निर्मलकर प्रथम ममता मानकर द्विती कांति देवांगन तृतीय बालक वर्ग में प्रथम दीपांशु मुरमुरे रूद्र कुमार भठ वंशिका भट्ट तृतीय पुरुष वर्ग में महेंद्र भट्ट प्रथम दीपक सहारे द्वितीय संतोष घराना तृतीय रस्सी खींच में महिला वर्ग में प्रथम द्रोपति साहू कुंती गौतम विमला साहू सुषमा साहू ईश्वरी मानिकपुरी मीना दास मानिकपुरी लता दास मानिकपुरी इंदु लता सिन्हा कांति सेन निर्मला साहू द्वितीय स्थान रोशन कोठारी साधना भार्य कुसुम आर्य कौशल ठाकुर इंदु देवहारी पार्वती भंडारी वीणा साहू अनीता साहू सोनम भूआर्य कांति देवांगन पुरुष वर्ग में प्रथम विजय सिन्हा रामदास सुमित साहू रवि देशमुख संतोष साहू श्याम लाल साहू धनराज साहू कुमार मंडावी राधेश्याम साहू संतराम सेन द्वितीय स्थान दीपक सहारे करण योगेश यादव गोपी निषाद सत्यभान साहू द्वारिका सेन महेंद्र भट्ट राकेश सोनबोइर प्रेम लाठिया खेलकूद के समापन के बाद दल्ली राजहरा में निवासरत समस्त छत्तीसगढ़ के 24 समाज प्रमुखों की उपस्थिति तथा छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अतिथियों के मंचीय कार्यक्रम समिति के सभागार में हुई l सभी अतिथियों का साल वा श्रीफल एवं गमछा भेंट कर सम्मान किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम दास मानिकपुरी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के द्वारा किया गया l अतिथियों में सर्वश्री जेआर महिलांगे मोहनलाल साहू श्याम लाल साहू घनश्याम पारकर छगन साहू चेतराम शर्मा महेंद्र भट्ट के साथ सभी समाज के प्रमुख सर्वश्री ईश्वर निर्मलकर संतराम सेन युवराज साहू योगेश यादव संतोष यादव छेदीलाल मानेकर रमेश कुमार सिन्हा उत्तरा विश्वकर्मा अनूप सोरी जनक देवांगन विनोद आडे ममता घराना गोरेलाल मिश्रा साधुराम गंधर्व एसआर पैकरा पवन गंगबेर विद्या रावते कीर्ति लता के उयके दामिनी साहू के अतिथि में कई कार्यक्रम हुए l 

अपने उद्बोधन में सर्वश्री राम दास मानिकपुरी के द्वारा कहा गया कि आज हमर छत्तीसगढ़ परंपरा त्यौहार हरेली हम सब मिलकर मानते आ रहे हैं l हमें एकजुट होना चाहिए इस छत्तीसगढ़ त्यौहार से छत्तीसगढ़िया में एकजुटता का संदेश जाता है और संगठन को मजबूत बढ़ाने की आवश्यकता है l उन्होंने कहा कि पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम लाल साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात के समय माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दस लाख रूपया देने की घोषणा हुई थी l जो स्वीकृत हो गया है महिला एवं बाल विकास मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन मंत्री माननीय श्रीमती अनिला भेड़िया के द्वारा भूमि पूजन किया गया है l उस राशि से भवन के पीछे एक हाल का निर्माण किया जा रहा है जिससे हमारे भवन के पीछे अन्य समाज द्वारा किचन सेट बनाया गया है जिसे हटाने की बात चल रही है l समन्वय समिति के सभी सदस्यों ने उसी स्थान पर भवन बनाने जाने का संकल्प लिया है l इसके बाद पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम लाल साहू ने कहा कि एकता की मजबूती के लिए हम सभी को मिलजुल कर काम करना चाहिए छत्तीसगढ़ की अस्मिता को बचाने है जिसके लिए सभी समाजों की मजबूती अति आवश्यक है हमें महिला संगठन एवं युवा संगठन भी बनाना है l इस कड़ी में अन्य वक्ताओं में श्री ईश्वर पटेल जी ने कहा कि हम मूलनिवासी छत्तीसगढ़िया है l हम सभी को अपनी छत्तीसगढ़ी भाषा पर विशेष जोर देना चाहिए l छत्तीसगढ़ शासन की एक विषय छत्तीसगढ़ी भाषा होना चाहिए l तहसील साहू संघ के अध्यक्ष माननीय युवराज साहू एवं निषाद समाज के अध्यक्ष श्री घनश्याम पाकर जी ने भी संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान आकर्षित किया l कार्यक्रम में धनराज साहू जोकि पदोन्नति होकर अधिकारी बने हैं तथा श्री घनश्याम पारकर जी अति श्रम कल्याण अधिकारी बने हैं साथ ही साथ रुहेल मंडावी आर एस जैतवार संतराम मंडावी को भी साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का मंच संचालन कोमल पटेल उपाध्यक्ष ने किया स्वागत भाषण समन्वय समिति के महासचिव तोरण लाल साहू ने दीया l इस अवसर पर समन्वय समिति के समाज का पदाधिकारी तथा समाज 24 समाज के प्रमुख गण उपस्थित थे l 

छत्तीसगढ़ के प्रमुख 24 जाति ( समाज ) को एक मंच में लाने के लिए संस्था गठित की गई है जिसका नाम रखा गया है छत्तीसगढ़ समन्वय समिति जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के परंपरा को बचाए रखने के लिए सभी समाज के एकत्रित होकर एक मंच में छत्तीसगढ़ के परंपरा त्यौहार मनाते हैं l

इसमें सर्व राधेश्याम साहू गोपी निषाद विष्णु चंद्रवंशी दीनदयाल धर्तलहरे संतोष घराना राकेश सोनबोइर चंद्रकुमार भट्ट सुमित कुमार साहू हेम शंकर साहू आर एस देवांगन दान सिंह चंद्राकर चेतन लाल पूरण मंडावी उमेश पटेल राहुल दास मानिकपुरी दीपक सहारे रवि रंगारी प्रेम ठाकुर चेतन लक्ष्मण सिंह ऋषिकेश ठाकुर श्रीमती राखी देश लहरे मीना दास मानिकपुरी देवंतीन पारकर उषा ठाकुर कुंती पटेल सोनम भू आर्य कांति ठाकुर आशा साहू दामिनी साहू सत्य साहू वीणा साहू मंजू साहू सुनीता ठाकुर रविशंकर देशमुख द्वारिका सेन संतराम सुरेश देवांगन मिश्री लाल यादव उमा राठौर सहित सभी समाज के पदाधिकारी  उपस्थित थे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3