युवा कांग्रेस ने प्रवेश शुक्ला के पुतले को पूरे शहर में घसीटते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
डौंडी-लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में आज युवा कांग्रेसियों द्वारा ऐतिहासिक पुतला दहन किया गया,जहा एक ओर बारिश रुकने का नाम ही नही ले रही थी वही दूसरी ओर युवा कांग्रेस सभी कार्यकर्ता भी रुकने का नाम नही ले रहे थे।मध्यप्रदेश में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने नशे की हालत में जो आदिवासी बच्चे के ऊपर मूत्र विसर्जन किया था वह बेहद शर्मनाक है जिसके बाद युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता काफी ज्यादा भड़के हुए थे,बताया जाता है कि आदिवासियों के सम्मान में युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरे शहर में प्रवेश शुक्ला को फांसी देने के लिए दल्लीराजहरा स्थित पुराना बाजार शहीद वीर नारायण चौक में शिवराज सिंह का पुतला दहन करने के बाद जोरो से नारे बाजी कर बाइक रैली निकाल कर पूरे शहर में घूमकर विरोध प्रदर्शन किया
जिसके बाद मुख्य मार्ग स्थित जैन भवन चौक में लगातार 1 घंटे तक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भड़के हुए नजर आए और अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखे और एक एक कर सभी भाजपा नेताओं का पुतला फूंका वही दूसरी ओर प्रवेश शुक्ला के पुतले को पूरे शहर में घटते हुए घुमाया और अंत में मुख्य मार्ग स्थित जैन भवन चौक उसे लात मार कर उसे भी फूका गया।
इस विरोध प्रदर्शन में नीरज साहू,हेमंत पटेल,जिला संयोजक विकास जैन मित्तल,आयान अहमद,खीलेश पटेल,राज साहू,सूरज भारद्वाज,राहुल पाठक, भरत यादव,जगजोत,आदि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के साथीगण शामिल हुए।