छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दल्ली राजहरा के सेक्टर 4 के अंतर्गत वार्ड नंबर 01 के बूथ क्रमांक 197 की बूथ कांग्रेस कमेटी की बैठक वार्ड नं 1 के मोहल्ले में रखी गई
दल्लीराजहरा _ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बूथ चलो अभियान कार्यक्रम के तहत उत्तर मंडल कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के सेक्टर 4 के अंतर्गत वार्ड नंबर 01 के बूथ क्रमांक 197 की बूथ कांग्रेस कमेटी की बैठक वार्ड नं 1 के मोहल्ले में रखी गई।
इस बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर,उत्तर मंडल कांग्रेस अध्यक्ष विवेक मसीह, सेक्टर अध्यक्ष युवराज साहू, बूथ अध्यक्ष रफीक कुरैशी, जिला महामंत्री रतिराम कोसमा ने अपनी बात वार्ड व बूथवासियों के समक्ष रखा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां को वार्डवासियों को बताई और आने वाले विधान सभा चुनाव में मिलजुल कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने और फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने तथा भूपेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की सराहना करते उसे जन जन तक पहुंचाने और कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने की बात कही। वहीं वार्ड वासियों ने भी अपनी समस्या से अवगत कराया, समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने लिए उचित माध्यम तक पहुंचाने की बात कही गई।
इस बैठक में बूथ के पदाधिकारी बीएसएन मूर्ति, योगराज ठाकुर, विलियम डेविड, हेमंत साहू, तोरण देवांगन, प्रभु दास, तेजेंद्र प्रसाद, सुंदरलाल, सावत राम, तहरून बी, बिसरी बाई, ममता तुमरेकी, सविता भगत, मोहम्मद साहिल, सावलबती, ठगिया बाई,विमलाबाई, रजनीश देवांगन, गुलशन साहू, बंसी दास मानिकपुरी ,गंगाराम, राजकुमार, सुशीला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन व वार्ड वासी उपस्थित रहे।