अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध बागबाहरा पुलिस की कार्यवाही

अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध बागबाहरा पुलिस की कार्यवाही

अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध बागबाहरा पुलिस की कार्यवाही

अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध बागबाहरा पुलिस की कार्यवाही


अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपी डाक्टर कमार एवं अजय कमार गिरप्तार

कुल 17 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त किया

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी राजेश देवागंन के निर्देशन में बागबाहरा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि 

01 -दिनांक 26/07/2023 को मुखबिर की सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को लेकर रेड किया आरोपी डाक्टर कमार पिता गेंदलाल कमार उम्र 22 साल साकिन कोलपदर थाना पटेवा जिला महासमुंद के कब्जे से दो सफेद रंग की प्लास्टिक जरीकेन 05 - 05 लीटर धारिता वाली में भरी हुई लगभग04 - 04 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जुमला शराब 8000 एमएल कीमती 1600 रूपये मिला जिन्हे मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 121/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

02- दिनांक 26/07/2023 के 14:05 बजे मुखबीर सुचना पर ग्राम पठारीमुडा कमारडेरा जाने की मोड के पास आरोपी अजय कमार पिता बुधारू कमार उम्र 24 वर्ष साकिन रामपुर थाना पटेवा हाल ग्राम पठारीमुठा कमारडेरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन क्षमता 10 लीटर वाली में भरी हाथ भठ्ठी महुआ शराब 09 लीटर कीमती 1800 रूपये को समक्ष गवाहन वजह सबुत में जप्त कर शीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को विधिवत समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 122/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 

सम्पूर्ण कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश देवागंन, थाना प्रभारी निरीक्षक महेश साहू , सउनि जनकलाल पटेल, प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा आरक्षक एकलब्य बैस, पियुष शर्मा, महेत्तर साहू, संजय ध्रुव, राकेश कोसरिया का विशेष योगदान रहा।




हेमसागर यादव जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3