सुब्रतो फुटबाल प्रतियोगिता बालक 14 वर्ष का आयोजन डौण्डी के मैदान मे शनिवार को आयोजित किया गया
सुब्रतो फुटबाल प्रतियोगिता बालक 14 वर्ष का आयोजन डौण्डी के मैदान मे शनिवार को आयोजित किया गया।इस प्रतियोगिता मे सेजस अर्जुन्दा, सेजस डौण्डी लोहारा, महावीर इंग्लिश मीडियम स्कूल बालोद, डी.ए.व्ही राजहरा व शा.उ.मा. वि.चिखली सम्मिलित हुआ। इस प्रतियोगिता मे चिखली का मुकाबला सेजस डौण्डी लोहारा के साथ हुआ , जिसमे चिखली ने एक गोल से विजयी हुआ। इसके बाद फायनल मुकाबला शा.उ. मा.वि.चिखली विरूद्ध डी.ए. व्ही.राजहरा माइंस के मध्य हुआ। इस मैच के पहले हाफ मे दोनो टीम बराबरी पर रही , दुसरे हाफ के 10मिनट बाद चिखली के खिलाडी खीमन ने अपने टीम के लिए गोल मारकर एक गोल से बढत दिलायी, खेल के अंतिम 2मिनट पहले पुष्कर ने दुसरा गोल मालकर 2गोल से बढत बना लिए और इस तरह चिखली ने डी.ए.व्ही को दो गोल से पराजित कर संभाग स्तरीय सुब्रतो फुटबाल प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बना लिया। 14वर्ष बालक मे चिखली टीम 12 जुलाई को राजनांदगांव मे होने वाली संभाग स्तरीय सुब्रतो फुटबाल मे बालोद जिले का प्रतिनिधित्व करेगे।
जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबाल मे जीतने पर जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के.पी मुकुल साव, सहा.जिला खेल अधिकारी किशोर मेहरा, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जे.एस. भारद्वाज, संस्था प्राचार्य श्रीमती विनिता सैनी, संकुल के समस्त प्रधान पाठक व शिक्षकगण ने सभी बच्चो को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये है।
सभी बच्चे सपन जेना, जगप्रीत संधु, संजय मोहंती व शिक्षक चन्द्रशेखर पवार से फुटबाल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।