डोंडी थाना प्रभारी कैलाश मराई ने सड़क दुर्घटना रोकने की मुहिम के तहत रविवार को डोंडी पुलिस ने डिवाइडर पर रेडियम और संकेत बोर्ड रेडियम पर लगाए
डोंडी —डोंडी थाना प्रभारी कैलाश मराई ने सड़क दुर्घटना रोकने की मुहिम के तहत रविवार को डोंडी पुलिस ने डिवाइडर पर रेडियम और संकेत बोर्ड रेडियम पर लगाए। रेडियम लगाने से डिवाइडर रात में भी नजर आएंगे। इससे डिवाइडर से टकराने वाले वाहन सवार की जान बच सके। डोंडी पुलिस काफी समय से दल्लि राजहरा भानुप्राताप पुर हाई-वे की हालत सुधारने की मुहिम चला रही है। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत डोंडी पुलिस ने रविवार को हाई-वे के डिवाइडर पर रेडियम लगाए। अनियंत्रित होकर यदि दोपहिया, चार पहिया वाहन डिवाइडर से टकराए तो वाहन सवार की जान बच सके। कई बार रात में अधेरे के दैरान हाई-वे के डिवाइडर से वाहन टकरा चुके हैं। जिस कारण कई बार जान और माल की हानि भी हो चुकी है। डिवाइडर से होने वाली जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए डोंडी पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए। डोंडी पुलिस की सड़क दुर्घटना और वाहन चालकों की जान बचाने की इस मुहिम की नगरवासी भी सराहना कर रहे हैं। थाना प्रभारी कैलाश मराई ने बताया कि हाइ-वे पर रविवार को डिवाइडर और साइन वोर्ड के दोनों छोर पर रेडियम लगाए गए ताकि यदि कोई वाहन टकराता है तो जान माल की हानि को रोका जा सके। प्रभारी मराई ने बताया की आने वाले समय में जल्द पुलिस आवारा पशुओं के सींग पर रेडियम लगाने का कार्य कर की योजना बनाई है।