बागबाहरा घुंचापाली चण्डी मंदिर परिसर काली मंदिर गुफा की दान पेटी को अज्ञात चोर ने की चोरी, बागबाहरा पुलिस जांच पर जुटी
बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम घुंचापाली स्थित चण्डी मंदिर के मां काली गुफा मंदिर का ताला को तोडकर दान पेटी चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम खुसरूपाली निवासी छन्नुलाल चक्रधारी चण्डी मंदिर घुंचापाली में मंदिर परिसर का देख-रेख का काम करता है. छन्नुलाल रोज की भांति 27 जुलाई को सुबह 5 बजे चण्डी मंदिर घुंचापाली गया तो मंदिर में चौकीदार जगदीश साहू ने बताया की कोई अज्ञात चोर 26-27 जुलाई की दरमियानी रात चण्डी मंदिर स्थित मां काली गुफा मंदिर का ताला को तोडकर अन्दर रखें दान पेटी को चोरी कर ले गया है.
आसपास खोजबीन करने पर दान पेटी जिसका ताला टुटा हुआ था चण्डी मंदिर के पीछे पहाडी तरफ पडा मिला. दान पेटी के अन्दर करीबन 5000 चिल्हर रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है.
घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 380, 457 के तहत अपराध कायम किया है.
हेमसागर यादव जी की ख़बर