बालोद जिला के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री जामडी पाटेश्वर धाम में पुरुषोत्तम माह के अवसर पर एक माह के लिए आयोजित रामायण पाठ एवं शिव महापुराण कथा का आज 13 वां दिन
भारत हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए लेकिन सभी को समान अधिकार मिले यह जरूरी: संत राम बालक दास
सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक ऑनलाइन सत्संग में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करते हुए संत श्री ने आज श्री सुकदेव जी एवं परीक्षित के संवाद के कुछ प्रश्नों पर चर्चा की जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कहता है कि जब भी धरती पर किसी धार्मिक राजा का राज्य हुआ अर्थात ,,रामराज्य ,, तब तब समाज में समरसता ही सुख शांति और समृद्धि का मुख्य कारण रहा आज भारत में समान नागरिक संहिता लाने की बहुत आवश्यकता है हम आरक्षण के विरोधी नहीं है लेकिन आरक्षण के नाम पर एक वर्ग विशेष को प्रोत्साहन देना और एक बहुसंख्यक समाज की अवहेलना करना उचित नहीं है आज पूरे देश में हिंदू राष्ट्र की चर्चा है ऐसे समय में हिंदू राष्ट्र से भी पहले देश में सभी को समान अधिकार मिले यह जरूरी है ऐसा होने से वैसे भी रामराज्य की परिकल्पना साकार हो जाएगी भगवान श्रीराम समदर्शी थे इस बात को गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी रामायण में कहा
बैर न कर काहू सन कोई | रामराज विषमता खोई ,,सब जात एक जैसी होती है मनुष्य अपने कर्म के अनुसार छोटा या बड़ा सम्मान प्राप्त करता है अगर आपके मन में आ ही गया कि मैं जिस जाति में हूं वह छोटी है तो आप ऐसा आचरण करो कि जिसके कारण आपकी जाति ही बड़ी हो जाए और संसार में वह बंदनीय हो जाए आज तो लोग अपना धर्म छोड़कर हम ईसाई हैं , या मुसलमान हैं कहने लग जाते हैं ऐसा करने वाले निश्चय ही बुजदिल लोग होते हैं हम जहां हैं वही महान बन सकते हैं यही हमें वेद और पुराण सिखाते हैं ,,