मनरेगा मजदूरों को उनकी मेहनत का भुगतान जल्द करे भूपेश सरकार - रौनक कत्याल

मनरेगा मजदूरों को उनकी मेहनत का भुगतान जल्द करे भूपेश सरकार - रौनक कत्याल

मनरेगा मजदूरों को उनकी मेहनत का भुगतान जल्द करे भूपेश सरकार - रौनक कत्याल

मनरेगा मजदूरों को उनकी मेहनत का भुगतान जल्द करे भूपेश सरकार - रौनक कत्याल


जिले में मनरेगा मजदूरों ने 2022- 2023 में जिन मजदूरों ने 100 दिवस से अधिक अंतरिक्त कार्य किया है उनका 82 लाख 51 हजार मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है जिसे ले कर भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद के अध्यक्ष रौनक कत्याल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा की मजदूरों की मेहनत की रकम रुकना दुख का विषय है मजदूर रोज कमा कर रोज खाता है ऐसे में उन्ही की मेहनत की रकम रोकना मुख्यमंत्री जी को शोभा नहीं देता मजदूरी दर बढ़ा कर मजदूरों को उन्ही के पैसे के लिए तरसा रही है मुख्यमंत्री जी जिनका परिणाम उन्हे 2023 विधानसभा में देखने को मिलेगा । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अगर शीघ्र मजदूरों को उनकी मजदूरी भुगतान नहीं किया गया तो भारतीय जनता युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करेगी ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3