शाला गांधी विद्या मंदिर में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई
शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय दल्ली राजहरा में दिनांक 12 /7 /23 दिन बुधवार को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र चिखलाकसा के सुपरवाईजर श्री रेखूराम साहू जी के द्वारा शाला प्रांगण मे अध्धय्यन रत विद्यार्थियों एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं को बरसात के मौसम, गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे मे लक्षण एवं उपचार की जानकारी दी गई ,जैसे मलेरिया उन्मूलन, फायलेरिया उन्मूलन, अंध्तव निवारण, डायरिया से बचाव, बरसात के दिनों में कीट पतंगों.के संपर्क मे होने वाली बीमारियों से बचाव, वयक्ति गत स्वच्छता के विषय में, आयरन गोली ,एल्बेंडाजोल, फोलिक एसिड, सीकलिंग आदि की विस्तृत जानकारी दी गई
जिसे विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शाला के प्राचार्य श्रीमती मंजू गुप्ता जी व स्कूल स्टाफ बी.के.सार्वा,ललिता मरकाम, दिनेश्वरी साहू ,हेमलता साहू, साक्षी बोरकर, कुमारी देवी,पूजा साहू,मधु मिश्रा, संपूरण दास,रुपेश मंडावी, प्रदीप बंसोड़े,युवराज साहू ,सगीता गुप्ता, प्रीति साहू,रीना गुप्ता, दिव्या तिवारी,आदि उपस्थित थे ,शाला के प्राचार्य श्रीमती मंजू गुप्ता जी के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से अवगत करवानेएवं अपना बहुमूल्य समय देने के लिए श्री रेखूराम साहू जी का बहुत आभार प्रकट किए.