तिल्दा नेवरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शिव महापुराण कथा के लिए दिया गया आमंत्रण।
नेवरा में आगामी 1 अगस्त से 7 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन दशहरा मैदान में किया गया है ,जिसके कथाकार अंतरराष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा है , आज शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के प्रमुख व आयोजनकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें शिव महापुराण कथा में सादर आमंत्रित कर उन्हें आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में उपस्थित होने आग्रह किया गया, इस अवसर पर आयोजन प्रमुख घनश्याम अग्रवाल, अंकित अग्रवाल बालाजी, आदित्य बंसल, महेश अग्रवाल ,रामगोपाल मनका, देवेंद्र अग्रवाल, बैजू शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।
वहीं इधर शिव महापुराण कथा को लेकर तयारी जोर शोर से जारी है, पंडाल आदि लगाए जा रहे है,आयोजन समिति के प्रमुख घनश्याम अग्रवाल व प्रमुख प्रवक्ता रमेश रिंकू अग्रवाल ने कहा है कि लाखों श्रद्धालु कार्यक्रम में उपस्थित होंगे, जिनके बैठने की व्यवस्था की जा रही है, श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी मत हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।