भारतीय स्टेट बैंक के 68 वां स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ. प्रतीक उमरे ने बैंक कर्मियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया
भारतीय स्टेट बैंक के 68 वां स्थापना दिवस के अवसर पर दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बैंक कर्मियों द्वारा खाता धारकों को दी जा रही संतोष पूर्ण सेवाओं को सम्मान देने सभी कर्मियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने आदर्श नगर शाखा के सभी स्टाफ सदस्यों को स्थापना दिवस की शुमकामनाएँ देते हुये डिजिटल बैंकिंग पर ज़ोर देते हुये उत्तम एवं त्वरित ग्राहक सेवा प्रदान कर बैंक को नई उचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया। इस मनोबल बढ़ाने वाले कार्य के लिए शाखा प्रबंधक ने पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे का आभार व्यक्त किया।स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक कर्मियों ने बैंक के उन्नति एवं बेहतर ग्राहक सेवा का प्रतिज्ञा लिया।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री प्रांजल भारद्वाज,लवकुश देशमुख, प्रखर भारद्वाज,शशांक राव,प्रतीक देवांगन व स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक,कर्मचारीगण व ग्राहकगण मौजूद थे।