छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला मोहला मानपुर अ.चौकी ने दी आंदोलन की सुचना

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला मोहला मानपुर अ.चौकी ने दी आंदोलन की सुचना

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला मोहला मानपुर अ.चौकी ने दी आंदोलन की सुचना

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला मोहला मानपुर अ.चौकी ने दी आंदोलन की सुचना



मोहला मानपुर अ.चौकी:-- छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा (एल बी संवर्ग के सभी प्रमुख संगठनों का साझा मंच) जिला मोहला मानपुर अ.चौकी के पदाधिकारियों के द्वारा एल बी संवर्ग के शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर,सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर/ क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर कुल 20 वर्ष की सेवा अवधि में पुरानी पेंशन का लाभ प्रदान करने सम्बन्धी मांग को लेकर 18 जुलाई को राजधानी रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, रैली तथा मांग पूरी न होने की स्थिति में 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की सूचना आज कलेक्टर एवम जिला शिक्षा अधिकारी मोहला मानपुर अ.चौकी को दी गयी। एल बी संवर्ग के शिक्षकों की उक्त समस्याओं से विभिन्न माध्यमो के द्वारा शासन को पूर्व में अवगत कराया गया किन्तु समस्याओं का समाधान नही होने से समस्त एल बी संवर्ग के शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अतः समस्त शिक्षको को आगामी दिनों में आंदोलन के लिये तैयार रहने की अपील मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों ने की है। हड़ताल की सूचना देने वालों में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला मोहला मानपुर अ.चौकी के जिला संचालकगण श्रीहरी, शिवेंद्र यादव, माहिर सिद्दीकी,ब्लॉक संचालकगण देवशंकर तारम,शेखर ठाकुर,सुनील शर्मा,देवकुमार यादव,राहुलदेव रामटेके, ब्लॉक एवं जिला पदाधिकारी रूपेंद्र नन्दे,ललिता कन्नौजे, हिमेश्वरी देवांगन,सुधन सिंह कोरेटि,राजेंद्र वर्मा,किशोर साहू,तुलसी अम्बादे,राजकुमार यादव,सुशिल कुमार सांडिल्य,प्रेमलता शर्मा,लक्ष्मी गेडाम,सरिता खान,पाल सिंह भंडारी,आरती मेश्राम,नवीन ठाकुर, चुरामन दास मार्गे,पवन ठाकुर,लेखराम साहू,दीपक राजपूत ,नरेंद्र देवांगन एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3