पुनः हरियाली वृहद वृक्षारोपण तिफरा पुलिस क्वार्टर में किया गया
सांसे हो रही है कम,
आओ पेड़ लगाएं हम!
पुनः हरियाली वृहद वृक्षारोपण तिफरा पुलिस क्वार्टर में किया गया जिसमे सहयोगी संस्था पायल एक नया सवेरा,द विज़डम फाउंडेशन, शांता फाउंडेशन, स्माइल वेलफेयर फाउंडेशन, महिला जागृति समूह रही
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आई ,बद्री नारायण मीणा उपस्थित रहे,वृक्षारोपण के दौरान एसीबी एसपी श्रीमती दीपमाला कश्यप जी, एडिशनल एसपी श्री राजेंद्र जयसवाल जी, सीएसपी श्री संदीप पटेल जी, श्रीमती पूजा कुमार जी, टीआई श्री परिवेश तिवारी जी, आर आई श्री भूपेंद्र गुप्ता जी, वरिष्ठ पत्रकार श्री मनीष शर्मा जी उपस्थित रहे