तहसील साहू संघ राजहरा के माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ की हुई बैठक
तहसील साहू संघ के माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष दामनी साहू की नेतृत्व में संबधित सभी परिक्षेत्र में क्रमशः ट्यूबलर सेड, टाऊन शिप ए & बी, 256 ईकाई, चंदेनी भाठा, रेलवे कालौनी, पुराना बाजार, गांधी चौक, केलाबाडी ,शहीद चौक , भगोली पारा, कोण्डे पावर हाऊस ,राजहरा बाबा, चिखलाकसा,में महिला प्रकोष्ठ एवं युवतियों की बैठक लिया गया l समाज में महिलाओं की भागीदारी एवं किशोरी बालिकाओं को शिक्षा के साथ- साथ सामाजिक संस्कार की जानकारी देना था l बैठक मे अध्यक्ष श्रीमती दामनी साहू ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में हम अपनी संस्कृति एवं संस्कार से दूर जा रहे हैं l बैठक के माध्यम से हम एक दूसरे के विचार एवं कार्यशैली से अवगत होते हैं l सामाजिक बैठक से समाज को मजबूत करने एक दूसरे के विचार को जानने और समझने में सहायता होती है l बैठक से लोगों के मन में समाज के प्रति सम्मान और समाज विरुद्ध काम करने पर डर की भावना उत्पन्न होती है l हम सभी को अपने घरों में बच्चों को शिक्षा के साथ - साथ संस्कार की भी जानकारी देना चाहिए l
सभी सामाजिक सदस्यों से उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म पर गर्व होना चाहिए l धर्मांतरण से हमेशा दूर रहे धर्मांतरण न करें l मैं समाज के सभी बेटियों से अनुरोध करती हूं कि आप सब लव जिहाद से दूर रहें l सामाजिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभायें l सामाजिक समरसता को बनाये रखें l बैठक में सभी परी क्षेत्र के परिक्षेत्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षगण अनिता साहू, कल्याणी साहू, शिवबती साहू, ललिता साहू, निर्मला साहू, खिलेश्वरी साहू, मान साहू, हिम्मत साहू, त्रिवेणी साहू, शिवकुमारी साहू ने भी समाज में महिलाओं की भागीदारी के विषय में अपनी विचार रखें. तहसील महिला प्रकोष्ठ की सचिव गायत्री साहू ने बैठक में सहयोग के लिए तहसील साहू संघ एवं समस्त परिक्षेत्रीय साहू संघ के अध्यक्षगणों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है l